Advertisment

IPL 2025: वेंकटेश अय्यर को 23.75 करोड़ देने से विल जैक्स के लिए RTM का इस्तेमाल न करने तक, ये रहे मेगा ऑक्शन के 5 सबसे बड़े मिस्टेक

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सऊदी अरब के जेद्दा में हुए मेगा ऑक्शन में कई बड़े रिकॉर्ड बने. कई बड़े खिलाड़ी अनसोल्ड रहे तो कई छोटे खिलाड़ियों को बड़ी कीमत मिली. आईए ऑक्शन की 5 ऐसी चीजों पर नजर डालते हैं जो काफी अटपटी और हैरान करने वाली थी.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025 mega auction

IPL 2025 mega auction (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025 Mega auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन सऊदी अरब के जेद्दा शहर में 24 और 25 नवंबर को आयोजित किया गया था. इस बार मेगा ऑक्शन में पुराने सारे रिकॉर्ड टूट गए. एलएसजी ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीद उन्हें IPL इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया. वहीं पंजाब द्वारा 26.75 करोड़ में खरीदे गए श्रेयस अय्यर दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी रहे. इन दोनों की कीमत बढ़ाने में दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा हाथ रहा. डेविड वॉर्नर का अनसोल्ड जाना भी एक बड़ी खबर रहा. इसके अलावा कुछ ऐसे निर्णय भी कई फ्रेंचाइजियों द्वारा लिए गए जो काफी हैरान करने वाले थे. आईए ऐसे 5 घटनाओं को देखते हैं जिसने फैंस को हैरान कर दिया. 

विल जैक्स के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं 

विल जैक्स पिछले सीजन RCB का हिस्सा थे. उन्होंने शतक लगाते हुए टीम को जीत भी दिलाई थी. इसके बावजूद आरसीबी ने जैक्स को रिटेन नहीं किया था. ऑक्शन में जैक्स के लिए पंजाब और आरसीबी के बीच बिडिंग वॉर चला. 5.25 करोड़ मुंबई ने आखिरी बोली लगाई. इसके बाद RTM के इस्तेमाल के लिए आरसीबी से पूछा गया. आरसीबी ने सबको हैरान करते हुए जैक्स जैसे खिलाड़ी के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया. 

DC के पास सिर्फ अक्षर पटेल 

दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 19 खिलाड़ी खरीदे लेकिन वे एक भी तगड़ा ऑलराउंडर नहीं खरीद सके. टीम के पास अक्षर पटेल के अलावा कोई भी बड़ा और विश्वसनिय ऑलराउंडर नहीं है. 

वेंकटेश अय्यर 

वेंकटेश अय्यर 2021 से केकेआर से जुड़े रहे हैं. 2021 से 2024 तक उनका प्रदर्शन अच्छा रहा है लेकिन उन्हें टीम ने रिटेन नहीं किया. ऑक्शन में केकेआर ने वेंकटेश को हासिल करने के लिए 23.75 करोड़ खर्च कर दिए. ये फैसला काफी हैरान करने वाला था. वेंकटेश का रिकॉर्ड ऐसा नहीं है या फिर वे इतने बड़े ऑलराउंडर साबित नहीं हुए हैं कि उनके लिए इतनी बड़ी राशि खर्च की जा सके.

RCB का दूसरा बड़ा मिस्टेक

आरसीबी ऑक्शन में 83 करोड़ रुपये के साथ उतरी थी. 10 टीमों में ये दूसरी सबसे अमीर टीम थी. लेकिन टीम ने 12 मार्की खिलाड़ियों जो की बड़े खिलाड़ी थे उसमें किसी पर भी बोली नहीं लगाई. फैंस ये समझ नहीं पा रहे थे कि आखिरी आरसीबी पैसे क्यों और किसके लिए बचा रही है.

पंजाब किंग्स ने भी किया खेल

पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर के लिए 26.75 करोड़ खर्च कर दिए. श्रेयस गेंद के बड़े हिटर नहीं हैं. मौजूदा समय में टीम इंडिया के किसी भी फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं. इसके बावजूद उनपर इतनी बड़ी राशि खर्च करना समझ से परे है. 

ये भी पढ़ें-   IPL 2025: गांगुली से लेकर पोंटिंग तक सब लाइन में लगकर मिले, मेगा ऑक्शन का सबसे बड़ा स्टार निकला ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी

ये भी पढ़ें-  NZ vs ENG: केन विलियमसन के हाथ से फिसली बड़ी उपलब्धि, अब करना पड़ सकता है लंबा इंतजार

ये भी पढ़ें-  Sourav Ganguly: सौरव गांगुली ने कर दी भविष्यवाणी, जायसवाल और गिल नहीं इस युवा खिलाड़ी को बताया भविष्य का सुपरस्टार

IPL 2025 ipl-news-in-hindi Venkatesh Iyer Will Jacks IPL 2025 mega auction
Advertisment
Advertisment
Advertisment