Gautam Gambhir : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर से जुड़ी एक अहम जानकारी सामने आ रही है. गंभीर ने लखनऊ सुपर जाइंट्स का साथ छोड़ने के बाद अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स में वापसी की है. गंभीर की कप्तानी में KKR ने साल 2012 और 2014 में 2 बार ट्रॉफी उठाई थी. इसके बाद से ही ये टीम ट्रॉफी के सूखे से जूंझ रही है, लेकिन अब गंभीर की वापसी से केकेआर फैंस में फिर उम्मीद जागी है.
LSG से अलग होने पर क्या बोले गंभीर?
IPL 2022 में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम ने टूर्नामेंट में एंट्री की थी और मेंटॉर के रूप में साथ जोड़ा था. लेकिन, अब गंभीर ने LSG का साथ छोड़ दिया है. उनके कार्यकाल में लखनऊ सुरप जाइंट्स ने आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था. Gautam Gambhir ने LSG से इस्तीफा देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- "एलएसजी ब्रिगेड! मैं लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ अपनी शानदार सफर के अंत की घोषणा कर रहा हूं. इस पल में मैं सभी खिलाड़ियों, कोचों, सहयोगी स्टाफ और हर उस व्यक्ति जिसने इस सफर को यादगार बनाया है, उनके प्रति प्यार और आभार व्यक्त करता हूं. मैं डॉक्टर संजीव गोयंका को उनकी शानदार लीडरशिप के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगा कि उन्होंने एक शानदार फ्रेंचाइजी तैयार की. मुझे यकीन है कि यह टीम भविष्य में शानदार प्रदर्शन करेगी और सभी लखनऊ के फैंस का सिर गर्व से ऊंचा करेगी। LSG ब्रिगेड को बहुत बहुत शुभकामनाएं."
ये भी पढ़ें : IPL 2024 में KKR की ये हो सकती है रिटेन और रिलीज प्लेयर्स की लिस्ट
KKR से जुड़ने पर क्या बोले गौतम गंभीर?
गौतम गंभीर 2011 से 2017 तक कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे थे. इस दौरान उन्होंने 2 बार टीम को ट्रॉफी जिताई. मगर, फिर वह KKR से अगल हो गए थे. लेकिन, अब केकेआर में एक बार फिर गंभीर की वापसी हो गई है, जिससे KKR फैंस काफी खुश होंगे. अब घर वापसी पर Gautam Gambhir ने कहा, "मैं ज्यादा इमोशनल टाइप का इंसान नहीं हूं और कई चीजें मुझे हिला नहीं पाती. मगर यह अलग है. जहां से सब शुरू हुआ, वहां लौट रहा हूं. आज, मेरा गला भर आया है और मेरे दिल में आग है क्योंकि मैं एक बार फिर पर्पल और गोल्ड जर्सी के बारे में सोच रहा हूं. मैं केकेआर ही नहीं बल्कि सिटी ऑफ जॉय में वापसी कर रहा हूं. मैं वापस आ गया हूं. मुझमें भूख है. मैं नंबर-23 हूं. आमी KKR."
Source : Sports Desk