Gautam Gambhir On Rohit Sharma : आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. फ्रेंचाइजी अंक तालिका में दूसरे नंबर पर काबिज है और जल्द ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है. केकेआर की इस प्रदर्शन के लिए गौतम गंभीर को श्रेय देना तो बनता है. गंभीर ने जबसे केकेआर में वापसी की है, टीम का जोश ही अलग लेवल का दिख रहा है. अब मुंबई के साथ होने वाले मुकाबले से पहले गंभीर ने रोहित शर्मा को लेकर एक बयान दिया, जिसकी चारों तरफ खूब चर्चा हो रही है...
क्या बोले गौतम गंभीर?
Gautam Gambhir ने बताया है कि रोहित शर्मा ऐसे बल्लेबाज हैं, जिनकी वजह से उनकी रातों की नींदें उड़ जाती थीं. गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए कहा, "रोहित शर्मा इकलौते बल्लेबाज थे, जिनसे वाकई मुझे डर लगता था. इकलौते बल्लेबाज, जिन्होंने मेरी रातों की नींद खराब की. ना क्रिस गेल, ना एबी डिविलियर्स सिर्फ और सिर्फ रोहित शर्मा."
गंभीर ने आगे कहा, "रोहित के लिए हमेशा मेरे पास प्लान ए, प्लान बी यहां तक की प्लान सी भी रखना पड़ता था. क्योंकि अगर रोहित एक बार सेट हो गए, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी उन्हें रोक सकता है."
केकेआर के पूर्व कप्तान ने आगे कहा, "मैंने IPL में रोहित के सिवा कभी किसी भी बल्लेबाज के लिए प्लान नहीं बनाया. एक समय ऐसा भी था, जब मैं विजुअल देखकर कहता था कि प्लान ए ठीक है. हालांकि, रोहित के लिए एक रात पहले मैं सोचता था कि अगर प्लान ए काम नहीं आया, तो मेरे पास एक और प्लान होना चाहिए."
IPL 2024 में बना चुके हैं 300+ रन
मुंबई इंडियंस को 5 ट्रॉफी जिताने वाले रोहित शर्मा को फ्रेंचाइजी ने कप्तानी से हटा दिया. लेकिन, बतौर बल्लेबाज अब रोहित बेहतर बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने अब तक आईपीएल 2024 में मुंबई के लिए खेले 11 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 154.50 की स्ट्राइक रेट और 32.60 के औसत से 326 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 1 अर्धशतक भी लगाया है.
ये भी पढ़ें : Cheerleader Salary In IPL : एक मैच में इतना कमाती हैं चीयरलीडर्स, जानें आपकी फेवरेट टीम देती है कितने पैसे
Source : Sports Desk