Advertisment

GG vs RCB Dream 11 Prediction: ये है बैंगलोर और गुजरात की बेस्ट ड्रीम 11 टीम, इन्हें चुने कप्तान!

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनौतियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी. जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं. यहां लक्ष्य का पी

author-image
Roshni Singh
New Update
GUJARAT GAINTS

Gujarat Giants Team( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

GG vs RCB WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) में आज रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) बनाम गुजरात जायंट्स (GG vs RCB) के बीच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम मुकाबला खेला जाएगा. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के हाथों में आरसीबी की कमान होगी तो वहीं दूसरी तरह गुजरात जायंट्स की अगुवाई बेथ मूनी करती नजर आएंगी. बता दें कि आरसीबी और गुजरात जायंट्स अपना दोनों मुकाबला हार कर यहां आई है. आइए हम आपको बताते हैं कि इन-इन खिलाड़ियों को चुनकर आप अपना बेस्ट ड्रीम 11 (GG vs RCB Dream11) टीम बनाते हैं. 

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

ब्रेबोर्न स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है. यहां बल्लेबाजी करना आसान तो नहीं रहेगा लेकिन गेंदबाजों के लिए यहां अधिक चुनौतियां रहेगी. स्पिन गेंदबाजों को भी टर्न नहीं मिलेगी. जिसका फायदा बल्लेबाज उठा सकते हैं. यहां लक्ष्य का पीछा करने का फैसला सही साबित हो सकता है. ऐसे में टॉस काफी अहम होने वाला है. इसी ग्राउंड पर महिला प्रीमियर लीग का फाइनल भी खेला जाना है. 

यह भी पढ़ें: WPL 2023: हर्षा भोगले ने ग्रेस हैरिस की पूरी की मांग, लाइव मैच में बर्गर लेकर पहुंच गए मैदान पर

GG-W vs RCB-W Dream 11 Prediction

कप्तान- हरलीन देओल

उप-कप्तान – स्मृति मंधाना

विकेटकीपर – ऋचा घोष

बल्लेबाज – सोफी डिवाइन, सबभिनेनी मेघना

ऑलराउंडर – आशा शोभना, हीथर नाइट

गेंदबाज- रेणुका सिंह, मानसी जोशी

GG vs RCB दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, हीथर नाइट, दिशा कासत, एलिसे पेरी, ऋचा घोष (w), कनिका आहूजा, आशा शोभना, प्रीति बोस, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह.

गुजरात जायंट्स महिला: सबभिनेनी मेघना, हरलीन देओल, एशले गार्डनर, सोफिया डंकले, एनाबेल सदरलैंड, किम गर्थ, सुषमा वर्मा (डब्ल्यू), दयालन हेमलता, स्नेह राणा (सी), तनुजा कंवर, मानसी जोशी.

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिच पर सवाल क्यों..बल्लेबाजी करना सीखो, WTC Final को लेकर कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान

महिला प्रीमियर लीग wpl 2023 WPL LIVE SCORE Womens Premier League 2023 gujarat giants vs royal challengers bangalore GG-W vs RCB-W Dream 11 Prediction GG-W vs RCB-W playing 11 prediction wpl live update wpl live straming GG-W vs RCB-W Dream 11 fantasy रॉय
Advertisment
Advertisment