आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी तेज हो गई है. सभी फ्रेंचाइजियां मेगा ऑक्शन Mega (Auction) की तारीख का इंतजार कर रही हैं. क्योंकि मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजियां खिलाड़ियों को खरीदकर आईपीएल 2022 के लिए नई टीम तैयार करेंगी. आरसीबी ने आईपीएल 2022 के लिए तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है. बड़ी बात यह है कि आरसीबी (RCB) इन तीनों खिलाड़ियों से खुश होगी. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं कि तीनों खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) के बल्ले से रन निकल रहा है. अगर मैक्सवेल का यही प्रदर्शन आईपीएल में देखने को मिला तो आरसीबी आईपीएल 2022 चैंपियन (IPL 2022 Champion) बनने के प्रबल दावेदारों में से एक हो जाएगी.
आपको बता दें कि बिग बैश लीग में ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने होबार्ट हेनिकेन्लस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की है. मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर शानदार शतक लगाकर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. अब मैक्सवेल बिग बैश लीग (Big Bash League) में सबसे तेज शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. मैक्सवेल ने 64 गेंद पर नाबाद 154 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और 4 छक्के देखने को मिले. बीबीएल के इतिहास में मैक्सवेल 150 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2022 : इन खिलाड़ियों को छोड़कर जरूर पछताएंगी लखनऊ और अहमदाबाद की टीमें
अगर इसी तरह की बल्लेबाजी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने आईपीएल 2022 में कर दिया तो आरसीबी आईपीएल चैंपियन भी बन सकती है. आईपीएल 2021 में मैक्सवेल आरसीबी (RCB) के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. आईपीएल 2021 के 15 मैचों की 14 पारियों में मैक्सवेल 513 रन बनाए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकला था. नौ सालों में पहली बार पहली बार मैक्सवेल रिटेन किए गए हैं. देखना है कि आईपीएल 2020 में वो आरसीबी के लिए कैसा प्रदर्शन करते हैं.