Glenn Maxwell IPL 2024 : राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बीच आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी ने 8 विकेट पर 172 रन बनाए हैं. इस मैच में आरसीबी को ग्लेन मैक्सवेल से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन उनका बल्ला इस मैच में भी खामोश रहा. मैक्सवेल के लिए आईपीएल का ये सीजन किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ एलिमिनेटर मैच में मैक्सवेल गोल्डन डक पर आउट हुए. उनके एक रन की कीमत अभी तक इस सीजन में देखी जाए तो वह 21 लाख रुपए से भी अधिक की रही है.
IPL 2024 सीजन में बना पाए सिर्फ 52 रन
ग्लेन मैक्सवेल एक विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में जाने जाते हैं, लेकिन IPL 2024 में उनका बल्ला खामोश रहा है. उन्होंने इस सीजन 10 पारियों में सिर्फ 43 गेंदों का सामना करते हुए महज 52 रन ही बनाने में कामयाब हो सके. मैक्सवेल का इस सीजन में स्ट्राइक 120 और औसत 5.8 का रहा है. वहीं इस दौरान मैक्सवेल 4 बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए, जिसमें से 2 बार वह पारी की पहली गेंद पर ही विकेट गंवा दिए. मैक्सवेल को आरसीबी ने 11 करोड़ रुपए में खरीद कर टीम का हिस्सा बनाया था. ऐसे में इस सीजन उनकी एक रन की कीमत देखी जाए तो वह 2,115,385 रुपए रही है.
आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी
ग्लेन मैक्सवेल अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार डक आउट होने वाले संयुक्त रूप से दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में जोस बटलर टॉप पर हैं. उन्होंने साल 2023 के आईपीएल सीजन में राजस्थान रॉयल्स की टीम से खेलते हुए 5 बार डक आउट हुए थे. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर संयुक्त रूप से 8 खिलाड़ी हैं.
एक सीजन में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले खिलाड़ी
- जोस बटलर - 5 बार (राजस्थान रॉयल्स, साल 2023)
- हर्षल गिब्स - 4 बार (डेक्कन चार्जर्स, साल 2009)
- मिथुन मिन्हास - 4 बार (पुणे वॉरियर्स इंडिया, साल 2011)
- मनीष पांडे - 4 बार (पुणे वॉरियर्स इंडिया, साल 2012)
- शिखर धवन - 4 बार (दिल्ली कैपिटल्स, साल 2020)
- इयोन मोर्गन - 4 बार (कोलकाता नाइट राइडर्स, साल 2021)
- निकलस पूरन - 4 बार (पंजाब किंग्स, साल 2021)
- दिनेश कार्तिक - 4 बार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, साल 2023)
- ग्लेन मैक्सवेल - 4 बार (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, साल 2024)
Source : Sports Desk