IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले सभी खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर टीमों की ध्यान अपनी ओर खिंचने में लगे हैं. भारत और साउथ अफ्रीका के अलावा ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच भी टी20 सीरीज खेली जा रही है. इन दोनों सीरीज पर फ्रेंचाइजी टीमों की नजर है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली है.
बारिश की वजह से ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का टी20 मुकाबला 7-7 ओवर का खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 93 रन बनाए. जवाब में पाकिस्तान की टीम 9 विकेट पर 64 रन पर ही सिमट गई और ऑस्ट्रेलिया ने 29 रनों से ये मैच जीत लिया. ऑस्ट्रेलिया के जीत के हीरो ग्लेन मैक्सवेल रहे. मैक्सवेल ने 19 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से ठीक पहले Glenn Maxwell का ये फॉर्म उन्हें फिर से मोटी रकम दिला सकती है.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में ग्लेन मैक्सवेल पर फिर होगी पैसों की बारिश
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने ग्लेन मैक्सवेल को रिलीज कर दिया था. RCB ने विराट कोहली, यश दयाल और रजत पटिदार को ही रिटेन किया था. मैक्सवेल अगले कुछ मैचों में इसी तरह का प्रदर्शन करते हैं तो IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में आरसीबी उनपर RTM का इस्तेमाल कर सकती है. इसके अलावा SRH, PBKS, DC और CSK जैसी टीमें भी Glenn Maxwell को टारगेट कर सकती हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी को रिलीज कर पछता रही होगी RCB, जड़ा तूफानी तिहरा शतक, मेगा ऑक्शन में CSK और PBKS करेगी टारगेट
यह भी पढ़ें: Mohammed Shami: मैदान पर लौटा भारत का ब्रह्मास्त्र, Border Gavaskar Trophy से पहले कंगारूओं के उड़े होश
यह भी पढ़ें: Ranji Trophy: रणजी ट्रॉफी में रचा गया नया इतिहास, एक ही मैच में लगे 2 तिहरे शतक, टूटा सबसे बड़ा कीर्तिमान