इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) का कैंप सूरत में लग चुका है. धोनी, रायुडू, केएम आसिफ (KM Asif) जैसे खिलाड़ी कैंप में एंट्री ले चुके हैं. सभी को इंतजार है तो सिर्फ 'सर रविंद्र जडेजा' का, जो भारत-श्रीलंका टेस्ट सिरीज (India-Sri Lanka Test Series) के दूसरे मैच के लिए बेंगलुरु में हैं. लेकिन इस बीच सीएसके (CSK) के लिए बहुत ही अच्छी खबर निकल कर सामने आई है कि रविंद्र जडेजा दुनिया के नंबर वन ऑल राउंडर बन गए हैं. हालांकि वो लंबे समय से टॉप 5 में थे और पहले भी नंबर वन रहे हैं, लेकिन मोहाली टेस्ट में नाबाद 175 रनों की पारी और 9 विकेट की बदौलत उन्होंने फिर से टेस्ट ऑल राउंडर्स (Test All Rounders) की लिस्ट में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है.
धोनी से भी ज्यादा पैसे देकर सीएसके ने किया है रिटेन
रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) सीएसके (CSK) लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) से भी ज्यादा कीमत में रविंद्र जडेजा को रिटेन किया है. आईपीएल रिटेंशन में सीएसके (CSK) की टीम ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया है. पहले नंबर पर स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को 16 करोड़ रुपये में, दूसरे नंबर पर करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को (MS Dhoni) 12 करोड़ रुपये में, खतरनाक बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) को 6 करोड़ रुपये में और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोईन अली को 8 करोड़ रुपये में रिटेन किया है.
घातक ऑलराउंडर हैं रवींद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा हिंदुस्तान ही नहीं, दुनिया के टॉप ऑल राउंडर हैं. रवींद्र जडेजा 2008 में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. जडेजा ने 2008 में 2009 में राजस्थान रॉयल्स के साथ खेला था. उसके बाद 2012 में रवींद्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स टीम ने अपने साथ जोड़ा था. उनके फैंस प्यार से उन्हें सर रवींद्र जडेजा कहकर बुलाते हैं. रवींद्र जडेजा बहुत ही घातक ऑलराउंडर हैं, उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है. गेंद को विकेट पर इस तरह से फेंकते हैं, जैसे कोई निशानेबाज निशाना लगा रहा हो, जडेजा ने अपने दम पर सीएसके को कई मैच जिताए हैं. डेथ ओवर्स में वह आतिशी बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं. आईपीएल 2021 में उन्होंने हर्षल पटेल के एक ओवर में 37 रन तक कूट डाले थे. महेंद्र सिंह धोनी के बाद कप्तान बनने की लिस्ट में उनका नाम सबसे पहले आता है.
आईपीएल में ऐसा रहा है सर जडेजा का प्रदर्शन
रविंद्र जडेजा ने साल 2010 को छोड़कर हर आईपीएल (IPL) खेला है. उन्होंने अबतक 200 मैचों में 2386 रन बनाए हैं. जडेजा ने 128 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं और अबतक 87 छक्के लगाए हैं. इसके अलावा उन्होंने 127 विकेट भी हासिल किये हैं. जडेजा ने तीन बार पारी में 4 विकेट तो एक बार पांच विकेट लेने का भी कारनामा किया है. जडेजा ने अपनी खतरनाक फील्डिंग के समय 81 कैच भी पकड़े हैं.
HIGHLIGHTS
- विश्व के नंबर एक ऑल राउंडर बने जडेजा
- श्रीलंका के खिलाफ मोहाली टेस्ट में किया रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन
- सीएसके की टीम ने शुरु किया कैंप