IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. इस बीच एक खबर ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा है कि बॉलीवुड स्टार गोविंदा के दामाद ने भी नीलामी के लिए अपना नाम ड्राफ्ट किया है. तभी से हर कोई ये जानना चाहता है कि आखिर गोविंदा का दामाद कौन है, जो आईपीएल में चौके-छक्के लगाता दिखने वाला है. तो आइए हम आपको उसके बारे में बताते हैं.
कौन है IPL ऑक्शन में आने वाला गोविंदा का दामाद?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया है, जिसमें गोविंदा के दामाद का नाम भी शामिल है. आपको बता दें, गोविंदा के दामाद और कोई नहीं बल्कि नितीश राणा हैं, जिन्होंने पिछले सीजन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ मिलकर ट्रॉफी भी उठाई. नीतीश की वाइफ गोविंदा की भांजी लगती है, जिससे रिश्ते में नितीश गोविंदा के दामाद हुए.
एक बार कपिल शर्मा के शो पर कृष्णा ने बताया था की नितीश की वाइफ सांची मारवाह उनकी चचेरी बहन हैं. उस शो में तब नितीश और साची भी गए थें. ऐसे में ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा की नीतीश राणा और गोविंदा के बीच दामाद और ससुर का रिश्ता है.
कितने करोड़ की रखी बेस प्राइज?
नीतीश राणा ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की ऑलराउंडर कैटेगरी अपना नाम 1.50 करोड़ रुपये के साथ ड्राफ्ट किया है. वह लंबे वक्त से कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा रहे हैं. 2018 में KKR ने उन्हें खरीदा था और पिछले सीजन तक वह फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहे. भले ही कोलकाता ने नीलामी से पहले नीतीश को रिलीज कर दिया हो, लेकिन वह मेगा ऑक्शन में हर हाल में उनपर बोली लगाकर खरीदना चाहेगी.
कैसा है IPL रिकॉर्ड?
नीतीश राणा आईपीएल के पुराने खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक इंडियन प्रीमियर लीग में कुल 107 मैच खेले हैं, जिसमें 135.04 की स्ट्राइक रेट से 2636 रन बनाए हैं, जिसमें 18 अर्धशतक शामिल रहे. इसके अलावा 25.20 के औसत से 10 विकेट भी लिए हैं. वह गेंदबाजी भी करते हैं, यही वजह है की अपकमिंग ऑक्शन में उन्होंने अपना नाम ऑलराउंडर की लिस्ट में दिया है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: आईपीएल में अब अपने यार के साथ खेलते नजर आएंगे ईशान किशन, मेगा ऑक्शन में लगेगी सबसे बड़ी बोली
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन खूंखार ओपनर्स पर रहेगी CSK, RCB और PBKS की नजर, टीमों को बना चुके हैं चैंपियन