आईपीएल (IPL) के इस सीजन का फाइनल चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच 15 अक्टूबर शुक्रवार को है. दोनों टीमें आईपीएल के इस सीजन का चैंपियन Champion) बनना चाहेंगी. इससे पहले साल 2012 में दोनों टीमें फाइनल मुकाबले में आमने-सामने हुई थी. इस फाइनल मैच में कोलकता नाइट राइडर्स चेन्नई को हराकर आईपीएल में पहली बार चैंपियन बनीं थी. वहीं धोनी कप्तानी वाली चेन्नई की बात करें तो चेन्नई इस सीजन में 9वीं बार फाइनल खेलने उतरेगी. इसमें चेन्नई तीन बार आईपीएल चैंपियन बनी है. कोलकाता आज का मैच जीतती है तो वह आईपीए में तीसरी बार ट्रॉफी उठायेगी. जबकि चेन्नई मैच जीतने में सफल होती है तो वह चौथी बार ट्रॉफी अपने नाम करेगी.
Source : Sports Desk