Advertisment

GT schedule in IPL 2023 : हार्दिक इस दिन दिखाएंगे अपना जादू, जानें शेड्यूल

GT Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान हार्दिक एक्शन में नजर आएंगे.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
gt full scedule in ipl 2023 hardik pandya

gt full scedule in ipl 2023 hardik pandya ( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

GT Schedule IPL 2023 : आईपीएल 2023 के पहले ही मैच में कप्तान हार्दिक एक्शन में नजर आएंगे. कप्तान धोनी के साथ हार्दिक का पहला मुकाबला है. टीम के खेल की बात करें तो पिछला साल गुजरात के लिए खास रही है. टीम की जीत वाली लय ऐसा लगता है इस साल भी बरकरार रहेगी. अब जब आईपीएल 2023 शुरु होने में कुछ ही समय बाकि है तो गुजरात के फैंस यही चाहेंगे कि पहले ही मैच में टीम कमाल का खेल दिखा दे. लेकिन गुजरात के लिए ये इतना आसान भी नहीं होने वाला है क्योंकि सामने चेन्नई की एक मजबूत टीम मौजूद है. 

यह भी पढ़ें: Shoaib Akhtar on IND vs PAK: 'मैं दिल्ली आता रहता हूं, मेरा आधार कार्ड बन गया है', शोएब अख्तर के बयान पर मचा तहलका

आईपीएल 2023 है गुजरात के लिए खास

इस आईपीएल को गुजरात खास बनाना चाहेंगे क्योंकि हार्दिक की कप्तानी के लिए ये दूसरा आईपीएल है. गुजरात की टीम को माना जा रहा है कि ये टीम आने वाले समय में मुंबई और चेन्नई की टीम को टक्कर देने वाली है. आपको बताते हैं कि इस सीजन सीएसके के मुकाबले कब-कब देखने को मिलेंगे.

दिन इन टीमों के साथ हैं मैच जगह
31-मार्च -23 चेन्नई सुपर किंग्स नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद
04-अप्रैल-23 दिल्ली कैपिटल्स अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली
09-अप्रैल-23 कोलकाता नाइट राइडर्स अहमदाबाद
13-अप्रैल-23 गुजरात टाइटन्स मोहाली
16-अप्रैल-23 राजस्थान रॉयल्स अहमदाबाद
22-अप्रैल-23 लखनऊ सुपरजायंट्स लखनऊ
25-अप्रैल-23 मुंबई इंडियंस अहमदाबाद
29-अप्रैल-23 कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता
02-मई-23 दिल्ली कैपिटल्स अहमदाबाद
05-मई-23 राजस्थान रॉयल्स जयपुर
07-मई-23 लखनऊ सुपर जायंट्स अहमदाबाद
12-मई-23 मुंबई इंडियंस मुंबई
15-मई-23 सनराइजर्स हैदराबाद अहमदाबाद
21-मई-23 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलो बेंगलुरु

 

इस सीजन टीम के सामने हैं नए चेलेंज

अब हार्दिक के फैंस यही उम्मींद कर रहे हैं कि हार्दिक की टीम की जीत ऐसे ही चलती रहे. हालांकि टीम को अति आत्मविश्वास से बचना होगा. साथ में शुरुआती 4 से 5 मैच लगातार जीतने पर फोकस करने होंगे. अगर टीम शुरुआत में नहीं जीत पाती है तो समस्या बड़ी हो सकती है. वैसे भी आईपीएल पुराने रंग में आ गया है. तो गुजरात के लिए नए स्टेडियम पर खेलना भी एक चेलेंज से कम नहीं रहने वाला है.

ipl-2023 ipl ipl-news-in-hindi GT vs CSK hardik ipl IPl lates News
Advertisment
Advertisment