GT IPL 2023 Playing 11 : आईपीएल 2023 के लिए कुछ ही समय बाकी है. मार्च के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते में यह लीग शुरू हो जाएगी. फैंस आईपीएल 2023 के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. जब से मिनी ऑक्शन हुआ है तभी से लीग के लिए उलटी गिनती शुरू हो चुकी हैं. आईपीएल की बात हो और पिछले सीजन की चैपियन गुजरात का जिक्र ना हो ऐसा कभी हो नहीं सकता. पिछले आईपीएल 2022 गुजरात ने जीता है. आने वाले सीजन में भी इस टीम के फैंस यही उम्मीद लगा कर बैठे हैं कि ट्रॉफी एक बार फिर से हार्दिक उठाएंगे. आज आपको बताते हैं कि हार्दिक आईपीएल के पहले मैच में किस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal
गुजरात की बात करें तो टीम के पास शानदार सलामी जोड़ी भी है. बीच में टीम को संभालने के लिए बड़े प्लेयर्स भी हैं. और वहीं आखिरी में विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए धाकड़ खिलाड़ी टीम में शामिल हैं. गुजरात ने आईपीएल 2022 में आते ही धूम मचाना शुरू कर दिया था. आने वाला सीजन हार्दिक की कप्तानी के लिए और गुजरात के फ्यूचर के लिए बहुत ही ज्यादा बड़े हैं. हार्दिक अपनी कप्तानी में टीम को फिर से सरताज बनाना चाहेंगे. गुजरात की ताकत की बात करें तो इस टीम के पास मैच जीताने वाले प्लेयर्स मौजूद हैं. मिनी ऑक्शन में भी टीम ने अच्छे प्लेयर्स को अपने साथ जोड़ा है.
गुजरात प्लेइंग 11 (GT Playing 11 IPL 2023)
- रिद्धिमान साहा (wk)
- शुभमन गिल
- केन विलियमसन
- हार्दिक पांड्या (c)
- डेविड मिलर
- राहुल तेवतिया
- राशिद खान
- अल्जारी जोसेफ
- मोहम्मद शमी
- आर. साई किशोर
- यश दयाल
आईपीएल 2023 के लिए GT की टीम :
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड (ऑस्ट्रेलिया), केएस भरत, उर्विल पटेल.
बल्लेबाज: अभिनव मनोहर, डेविड मिलर (दक्षिण अफ्रीका), साई सुदर्शन, शुभमन गिल, केन विलियमसन (न्यूजीलैंड)
ऑलराउंडर: हार्दिक पांड्या, राशिद खान (AFG), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, ओडियन स्मिथ (WI)
गेंदबाज: अल्जारी जोसेफ (वेस्टइंडीज), मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, नूर अहमद, आर. साई किशोर, प्रदीप सांगवान, यश दयाल, जयंत यादव, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल, शिवम मावी