Advertisment

IPL 2023 : गुजरात टाइटंस इन प्लेयर्स को करेगी टारगेट, हार्दिक की बढ़ेगी ताकत!

GT Target Players IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) होना है. और उसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है.

author-image
Shubham Upadhyay
New Update
gt hardik pandya target players in ipl 2023 mini auction

gt hardik pandya target players in ipl 2023 mini auction( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

GT Target Players IPL 2023 : आईपीएल 2023 के लिए दिसंबर के आखिरी हफ्ते में मिनी ऑक्शन (IPL Mini Auction 2023) होना है. और उसके लिए सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जो टीमें अभी तक आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई हैं, ऐसे में उनकी पूरी कोशिश होगी कि इस सीजन इस कमी को पूरा किया जाए. इस लिस्ट में लखनऊ के साथ दिल्ली, पंजाब जैसी बड़ी टीमें शामिल हैं. आज आपको बताते हैं पिछले सीजन विजेता रही गुजरात टाइटंस इस ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर टारगेट अपना बना कर रखी है. जिससे हार्दिक की कप्तानी वाली टीम को और मजबूती मिले. साथ ही लगातार दूसरी बार आईपीएल का खिताब अपने नाम करने में सफलता पाए.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : ऑक्शन में ये तीन खिलाड़ी निपटेंगे सस्ते में, कोई नहीं देगा भाव!

बेन स्टोक्स

गुजरात की टीम का विश्लेषण करने पर पता चलता है कि ये टीम एक अच्छे ऑलराउंडर की कमी को महसूस कर रही है. इसलिए इस ऑक्शन में हार्दिक पांड्या बेन स्टोक्स के पीछे जा सकते हैं. बेन स्टोक्स एक शानदार ऑलराउंडर हैं. और T20 की जब भी बात होती है तो उनका नाम सबसे ऊपर रहता है. हालांकि स्टोक्स के पीछे और भी टीमें जाएंगी. तो ऐसे में गुजरात को अपनी पूरी ताकत स्टोक्स को लेने के लिए लगानी होगी. अगर टीम बेन स्टोक्स को अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर लेती है तो फिर गुजरात की टीम और ज्यादा मजबूत नजर आएगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2023 : बुमराह दिलाएंगे मुंबई इंडियंस को इस साल आईपीएल खिताब, वजह है ये...

शार्दुल ठाकुर

वही दूसरे नंबर पर रहेंगे शार्दुल ठाकुर. शार्दुल ठाकुर का प्रदर्शन T20 क्रिकेट में अच्छा रहा है. ठाकुर ने गेंदबाजी के साथ बल्लेबाजी में भी योगदान देना शुरू कर दिया है. हालांकि शार्दुल ठाकुर की फिटनेस एक सवाल है. लेकिन अगर वह फिट रहते हैं तो किसी भी टीम के लिए अहम खिलाड़ी के रूप में सामने आ सकते हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने शार्दुल ठाकुर को अपने साथ पिछले आईपीएल के मेगा ऑक्शन में जोड़ा था. लेकिन इस सीजन में इन्हें रिलीज कर दिया. अब देखने वाली बात होती है कि गुजरात की टीम इन बड़े खिलाड़ियों को जोड़ने में कामयाब होती है. या फिर कोई और टीम बाजी मार ले जाती है.

indian premier league indian premier league records indian premier league 2023 Indian premier league all records indian premier league new update indian premier league 2023 auction indian premier league mini auction kochi Indian Premier League 2023 Auctio
Advertisment
Advertisment
Advertisment