GT vs CSK Live Update : चेन्नई सुपर किंग्स के साथ खेले जा रहे मुकाबले में गुजरात टायंट्स ने कमाल की बल्लेबाजी की है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने अपने घरेलू मैदान पर चेन्नई को 232 रनों का लक्ष्य दिया है. गुजरात की ओर से ओपनिंग करने आए साईं सुदर्शन और शुभमन गिल दोनों ने ही शतक लगाकर अपनी टीम को इस लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई है. आइए आपको बताते हैं गुजरात की पारी की क्या खास बातें रहीं...
गुजरात टायटन्स ने बनाए 231 रन
गुजरात और चेन्नई के बीच खेले जा रहे मुकाबले में टॉस जीतकर ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी का फैसला किया और गुजरात को बल्लेबाजी के लिए न्यौता दिया. जहां, ओपनिंग करने उतरे गुजरात के खिलाड़ियों ने चेन्नई के बल्लेबाजों की बखियां उधेड़कर रख दी. एक तरफ शुभमन गिल ने 55 गेंदों पर 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 104 रनों की पारी खेली. वहीं, सुदर्शन ने 51 गेंदों पर 5 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 103 रनों की पारी खेली.
Highest Opening Partnership for #GT ✅
Equalled Highest Opening Partnership in IPL ✅Courtesy of the centurions, the hosts set a massive 🎯 of 2️⃣3️⃣2️⃣ 👏
A huge #CSK chase coming up next ⏳
Scorecard ▶️ https://t.co/PBZfdYswwj#TATAIPL | #GTvCSK pic.twitter.com/eeLGLcOzyQ
— IndianPremierLeague (@IPL) May 10, 2024
दोनों ही ओपनर ने शतक लगाकर कमाल कर दिया. पहले विकेट के लिए गिल और सुदर्शन की तरफ से 210 रनों की साझेदारी हुई. शाहरुख खान 2 रन बनाकर रन आउट हो गए और डेविड मिलर 11 गेंद पर 16 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. इस तरह गुजरात के बल्लेबाजों ने 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 231 रन बोर्ड पर लगाए हैं.
चेन्नई के गेंदबाजों की हुई पिटाई
ऋतुराज गायकवाड़ ने गेंदबाजी का फैसला किया था, लेकिन उनके गेंदबाज अपने कप्तान के फैसले को सही साबित नहीं कर सके. चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई हुई. 18वां ओवर लेकर आए तुषार देशपांडे ने साईं सुदर्शन और शुभमन गिल दोनों ही शतकवीरों को आउट कर दिया. Simarjeet Singh सबसे अधिक रन लुटाने वाले गेंदबाज रहे.
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, शाहरुख खान, डेविड मिलर, मैथ्यू वेड (डब्ल्यू), राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, उमेश यादव, मोहित शर्मा, कार्तिक त्यागी
चेन्नई सुपर किंग्स : ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (डब्ल्यू), मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, तुषार देशपांडे, सिमरजीत सिंह
ये भी पढ़ें : टाटा, अंबानी से कम नहीं हैं लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक, जानें संजीव गोयंका की नेट वर्थ
Source : Sports Desk