GT vs DC Playing 11 : गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल 2024 का 32वां मैच 17 अप्रैल को खेला जाएगा. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से शुरू होगा. दोनों टीमें की हालत हालत ठीक नहीं है. ऋशष पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स 6 में से 2 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में नौवें स्थान पर है, जबकि गुजरात टाइटंस 6 में से 3 मैच जीतकर प्वाइंट्स टेबल में छठे नंबर पर मौजूद है.
ऐसे में दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मुकाबले को हर हाल में जीतना चाहेगी. वहीं दूसरी तरफ गुजरात टाइटंस की टीम इस मैच अपने नाम करके खुद टॉप-4 के और करीब ले जाना चाहेगी. ऐसे में आइए जानते हैं आज के मैच में दोनों टीमें किस प्लेइंग11 के साथ उतर सकती है. इसके अलावा मुकाबले में पिच का बर्ताव कैसा रहेगा.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक इस सीजन के तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं. शुरुआती दो मैचों में यहां की पिच कुछ स्लो दिखाई दी थी, लेकिन तीसरे मैच में यहां रनों की बरसात देखने को मिली. वहीं आज गुजरात और दिल्ली के मैच में जमकर छक्के-चौके लग सकते हैं. यहां बल्लेबाजों का मदद मिल सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स यहां परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां की पिच मददगार साबित हो सकती है. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ कुछ स्लो है.
यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024 में रोहित-कोहली करेंगे टीम इंडिया के लिए ओपनिंग? अहम अपडेट आया सामने
गुजरात और दिल्ली की संभावित प्लेइंग 11
DC की संभावित प्लेइंग11 : डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शाई होप, ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, खलील अहमद, इशांत शर्मा.
इम्पैक्ट प्लेयर- अभिषेक पोरेल.
GT की संभावित प्लेइंग11 : शुभमन गिल (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, साई किशोर, उमेश यादव, स्पेंसर जॉनसन.
यह भी पढ़ें: KKR vs RR : सुनील नरेन ने जड़ा पहला शतक, IPL इतिहास में पहली बार हुआ ये कारनामा