GT vs KKR Ahmedabad Weather : आईपीएल 2024 रोमांचक अंदाज से आगे बढ़ रहा है. अब तक सिर्फ कोलकाता नाइट राइडर्स ही एकमात्र टीम है, जिसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. अब सोमवार को कोलकाता और गुजरात टाइटंस के बीच एक हाईवोल्टेज मैच होने वाला है. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. जहां, भले ही केकेआर के लिए जीत के कुछ खास मायने ना हो, लेकिन गुजरात को अगर प्लेऑफ में जीतना है, तो उनके लिए जीत काफी अधिक जरूरी है. मगर, मैच से पहले आइए जान लेते हैं कि मैच के दौरान अहमदाबाद का मौसम कैसा रहने वाला है...
कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल?
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. 13 मई, सोमवार को अहमदाबाद में बारिश की संभावना जताई जा रही है. फॉरकास्ट के अनुसार, 24% बारिश के चांसेस हैं. तापमान 39 से 29 डिग्री तक रह सकता है. हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 44% से 54% तक रह सकती है. ऐसे में कहा जा सकता है कि यदि बारिश होती भी है, तो मैच पर कुछ खास असर नहीं पड़ने वाला है.
गुजरात के लिए करो या मरो का मैच
आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस की टीम ने अब तक 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उसने 5 मैच जीते हैं और 7 मैच हारे हैं. 10 अंकों के साथ ये टीम अंक तालिका में 8वें नंबर पर काबिज है. ऐसे में अब अगर गुजरात को अंतिम-4 में पहुंचना है, तो सबसे पहले अपने बचे हुए दोनों मैचों को अच्छे अंतर से जीतना होगा. ताकि 14 अंक होने के साथ ही उसका नेट रन रेट भी बेहतर हो जाए. लेकिन, मैच जीतने के अलावा, गुजरात को प्लेऑफ में पहुंचने केलिए दूसरी टीमों पर भी निर्भर रहना होगा.
ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस : शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा, नूर अहमद.
कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेइंग-11 : जेसन रॉय, एन जगदीशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, डेविड वीज़ा, उमेश यादव, वैभव अरोरा, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk