GT vs MI: गिल, मनोहर और मिलर की तूफानी पारी, गुजरात ने मुंबई को दिया इतने रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को अर्जुन तेंदुलकर पहला झटका दिया. उन्होंने ऋद्धिमान साहा को महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात को दूसरा झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. पीयूष चावला ने उन्हें अपना शिकार बनाया.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
miller abhinav

David Miller, Abhinav Manohar( Photo Credit : IPL, Twitter)

Gujarat Titan vs Mumbai Indians Live Update: आईपीएल 2023 में आज (25 अप्रैल) गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में मुकाबला खेला जा रहा है. मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की टीम ने अपने 20 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर  207 रन बनाए हैं. गुजरात के लिए शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं डेविड मिलर 46 रन और अभिनव मनोहर ने 42 रनों की तूफानी पारी खेली. अंत में राहुल तेवतिया 5 गेंदों में 20 रन बनाकर नाबाद रहे. मुंबई के लिए पीयूष चावला ने 2 विकेट झटके. अर्जुन तेंदुलकर, कुमार कार्तिकेय, बेहरनडॉर्फ और मेरेडिथ के खाते में 1-1 विकेट गया. 

Advertisment

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात को अर्जुन तेंदुलकर पहला झटका दिया. उन्होंने ऋद्धिमान साहा को महज 4 रन के स्कोर पर पवेलियन का रास्ता दिखाया. गुजरात को दूसरा झटका कप्तान हार्दिक पांड्या के रूप में लगा. पीयूष चावला ने उन्हें अपना शिकार बनाया. हार्दिक 13 रन बनाकर आउट हुए. गुजरात का बड़ा झटका कुमार कार्तिकेय ने दिया. उन्होंने शुभमन गिल को पवेलियन भेजा. गिल 34 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 1 छक्का जड़ा. गुजरात को चौथा झटका विजय शंकर के रूप में लगा. वह 19 रन बनाकर आउट हुए.

यह भी पढ़ें: Mark Wood: LSG को बड़ा झटका, IPL 2023 के आखिरी में स्वदेश लौट जाएगा 5 विकेट हॉल लेने वाला बॉलर

गुजरात टाइटंस को लगा बड़ा झटका अभिनव मनोहर के रूप में लगा जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे. मेरेडिथ ने उन्हें अपना शिकार बनाया. मनोहर 21 गेंदों में 42 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 3 छक्के और 3 चौके लगाए. गुजरात को छठा झटका डेविड मिलर के रूप में लगा. वह 46 रन बनाकर आउट हुए.  बेहरनडॉर्फ उन्हें पवेलियन भेजा. 

gt vs mi live score Shubman Gill gt vs mi live update gujarat titan vs mumbai indians यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2023 mi-vs-gt-live gujarat titan vs mumbai indians live score Rahul tewatiya Ipl 2023 Latest Update mi vs gt match live mi vs gt live score
Advertisment
Advertisment