Gujarat Titan vs Mumbai Indians Pitch Report: आईपीएल में आज (25 अप्रैल) गुजरात टाइटंस (GT) और मुंबई इंडियंस (MI) की भिड़ंत है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. आईपीएल में यह दूसरी बार होगा जब गुजरात और मुंबई की टीम आमने-सामने होगी. इससे पहले पिछले सीजन दोनों टीमे एक दूसरे से टकराई थी, तब हुए एकमात्र मुकाबले में मुंबई ने बाजी मारी थी.
गुजरात ने इस सीजन भी अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. गुजरात ने अब तक 6 में से 4 मैच जीतकर प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर है. वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई की टीम इस सीजन भी अबतक कमाल नहीं कर पाई है. मुंबई ने अपने 6 मुकाबलों में से सिर्फ 3 में जीत हासिल की और 3 में हार का सामना करना पड़ा है. प्वाइंट टेबल में भी मुंबई की टीम 7वें पायदान पर है. ऐसे में आज के मुकाबले में गुजरात की टीम थोड़ी मजबूत नजर आ रही है. गुजरात के पास तेज और स्पिनर्स दोनों की अच्छी कंबिनेशन है. गुजरात अपने होम ग्राउंड का भी अच्छा फायदा उठाना चाहेगी. वहीं पांच बार की चैंपियन टीम मुंबई को जीत की तलाश है.
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इस सीजन नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अब तक 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन तीनों ही मैचों में खूब रन बने हैं और बाद में बैटिंग करने वाली टीम को जीत हासिल हुई है. यहां तक की इस पिच पर 205 रनों का लक्ष्य भी चेंज किया गया है. ऐसे में आज के मुकाबले में भी खूब चौकों और छक्कों की बरसात होने की उम्मीद है. वहीं टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करने का फैसला करेगी.
यह भी पढ़ें: Fine in IPL 2023 : इसलिए लग रहे हैं कप्तानों पर लगातार जुर्माने, जानें नियम
हालांकि इस पिच पर तेज गेंदबाजों और स्पिनर्स को भी शुरुआत में मदद मिल सकती है. इस सीजन इस पिच पर अब तक हुए मुकाबलों के शुरुआत में तेज गेंदबाजों ने विकेट झटके हैं. वहीं स्पिनर्स ने भी विकेट चटकाए हैं. लेकिन देखा जाए तो यह पिच बल्लेबाजी के लिए ज्यादा मददगार साबित हुई है. इसके अलावा यहां रात में खेले गए मैच के दूसरी पारी में औस की भूमिका रही है. जिसे गेंदबाजों की मुश्किलें बढ़ जाती है.
गुजरात टाइटन्स और मुंबई इंडियंस संभावित प्लेइंग इलेवन:
गुजरात टाइटन्स प्लेइंग 11: शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा.
मुंबई इंडियंस प्लेइंग 11: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, तिलक वर्मा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ.