GT vs RR : आईपीएल-2022 (IPL-2022) का पहला क्वालीफायर गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स (GT vs RR) के बीच होगा. इसमें कौन सा खिलाड़ी धुंआधार रन बनाएगा और कौन ज्यादा विकेट लेगा, इसका तमाम क्रिकेट प्रेमी अनुमान लगाने में लगे हैं. कुछ खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आपको लाखों रुपये दिला सकते हैं. सबसे बड़ी बात की अब लीग मैच खत्म हो चुके हैं. अब प्लेऑफ का पहला मैच खेला जाना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा.
संभावित प्लेइंग इलेवन
गुजरात टाइटंस - ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, साई किशोर, लोकी फर्ग्युसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स - यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन, देवदत्त पडिक्कल, शेमरॉन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, ओबीडी मैकॉय
संभावित ड्रीम इलेवन
कप्तान - यशस्वी जयसवाल अथवा जोस बटलर
उपकप्तान - ऋद्धिमान साहा अथवा शुभमन गिल
विकेट कीपर - जोस बटलर
बल्लेबाज - हार्दिक पांड्या, शेमरॉन हेटमायर, राहुल तेवतिया
गेंदबाज - युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, राशिद खान.
तमाम क्रिकेट प्रेमी मंगलवार को पूरा दिन मैच पर नजर लगाए हैं. बता दें कि प्लेऑफ में पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स की बीच कोलकाता के ईडन गार्डन पर होगा. इसके बाद एलिमिनेटर मुकाबला 25 मई को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जॉइंट्स के बीच कोलकाता में ही होगा. इसके बाद क्वालीफायर-2 27 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा. इन तीनों मैचों में अगर बारिश या किसी कारण मैच में बाधा पड़ती है तो सीधे सुपर ओवर के आधार पर निर्णय लिया जाएगा. सुपर ओवर भी नहीं हुआ तो रनरेट के आधार पर टीम के आगे बढ़ाया जाएगा. लेकिन 29 मई को फाइनल मैच में ऐसा नहीं होगा. फाइनल मैच के लिए 30 मई को रिजर्व डे रखा गया है.
Source : Sports Desk