IPL 2022 Final: आईपीएल फाइनल में राजस्थान रॉयल्स जीतने वाली है. राजस्थान रॉयल्स एक बार फिर 14 साल बाद यह खिताब अपने नाम करने वाली है. अब आप सोच रहे होंगे कि मैच से पहले ही हम ऐसी बात क्यों कह रहे हैं तो यह समझाने से पहले आपको बता दें कि तमाम आईपीएल प्रेमी आज (29 मई) के मैच पर निगाहें लगाए बैठे हैं. सभी के मन में यह सवाल है कि आज आखिर कौन जीतेगा. मैच गुजरात के अहमदाबाद में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
इसे भी पढ़ें: IPL 2022: आईपीएल फाइनल देखने आ सकते हैं नरेंद्र मोदी, अमित शाह
अब बात करते हैं कि राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की कैसे है. तो आपको बता दें कि हम किसी मैच फिक्सिंग की बात नहीं कर रहे ना ही हम किसी ज्योतिषीय आंकड़े की बात कर रहे हैं, बल्कि बात हो रही है पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख्तर के दावे की. शोएब अख्तर ने एक मीडिया इंटरव्यू में दावा किया है कि इस बार राजस्थान रॉयल्स ही खिताब जीतेगी. उन्होंने कहा कि शेन वार्न की याद में राजस्थान कप उठाएगी और उन्हें श्रद्धांजलि देगी.
इसके अलावा हरभजन सिंह ने कहा है कि इस मैच में युजवेंद्र चहल का जलवा रहेगा. उन्होंने कहा है कि इस मैच में युजवेंद्र चहल विकेटों की झड़ी लगा देंगे. बता दें कि युजवेंद्र चहल इस सीरीज में 26 विकेट ले चुके हैं और एक विकेट लेते ही पर्पल कैप अपने नाम कर लेंगे. अब शोएब अख्तर और युजवेंद्र चहल की बात कितनी सच साबित होती है, ये तो मैच के बाद ही पता चलेगा.