/newsnation/media/media_files/2025/05/01/HfLGAxKWtVWDS6QCYzoC.jpg)
gt vs srh dream11 prediction Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग का 51वां मुकाबला गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अहमदबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. एक ओर जहां, गुजरात जीत दर्ज करके अंक तालिका में टॉप पर पहुंचने के लक्ष्य के साथ मैदान पर उतरेगी, तो वहीं SRH जीत के साथ प्लेऑफ की रेस में बनी रहना चाहेगी. जीत किसी भी टीम की हो, लेकिन एक रोमांचक मैच होना तय है, क्योंकि दोनों ही टीमों के पास शानदार खिलाड़ी मौजूद हैं. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको उन इनफॉर्म प्लेयर्स के बारे में बताते हैं, जिन्हें चुनकर आप एक मजबूत टीम तैयार कर सकते हैं, जो आपको बड़ा ईनाम जिताने में मदद कर सकती है.
किसे चुन सकते हैं कप्तान?
आईपीएल 2025 में GT vs SRH मैच में शुभमन गिल को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. ये मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन गिल ने पिछले ही मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 84 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. उन्होंने इस सीजन 9 मैच खेले हैं, जिसमें 156.22 की स्ट्राइक रेट और 48.62 के औसत से 389 रन बनाए हैं. इसलिए अब आप इस खिलाड़ी को कप्तान के रूप में चुन सकते हैं.
किसे चुन सकते हैं उपकप्तान?
IPL 2025 में तूफानी बल्लेबाजी कर गुजरात टाइटंस की जीत में अहम भूमिका निभा रहे साई सुदर्शन को आप GT vs SRH मैच में कप्तान के रूप में चुन सकते हैं. ऑरेन्ज कैप होल्डर सुदर्शन ने इस सीजन 9 मैच खेले हैं, जिसमें 150 की स्ट्राइक रेट और 50.67 के औसत से 456 रन बनाए हैं. इस सलामी बल्लेबाज को उपकप्तान के रूप में चुनकर आप अपनी ड्रीम11 टीम में शामिल कर सकते हैं.
GT vs SRH Dream11 Prediction
कप्तान: शुभमन गिल
उपकप्तान: साई सुदर्शन
विकेटकीपर: जोस बटलर और हेनरिक क्लासेन
बल्लेबाज: ट्रेविस हेड, शुभमन गिल और साई सुदर्शन
ऑलराउंडर: अभिषेक शर्मा
गेंदबाज: पैट कमिंस, हर्षल पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, राशिद खान और मोहम्मद सिराज
ये भी पढ़ें: 'MY Best Half', अनुष्का शर्मा के बर्थडे पर रोमांटिक हुए Virat Kohli, फोटो और कैप्शन ने जीता दिल
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के बाद प्लेऑफ से बाहर होने की कगार पर हैं ये 2 टीमें, दोनों टीमें हैं चैंपियन