IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मेगा नीलामी होनी है. मेगा नीलामी को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजी और खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं. नीलामी में खिलाड़ियों के पास जहां अपनी वैल्यू बढ़ाने का मौका है वहीं सभी टीमों के पास खुद को मजबूत और संतुलित करने का बेहतर अवसर भी है. इसी बीच एक ऐसी खबर आई है जिसने क्रिकेट फैंस खासकर गुजरात के फैंस को हैरान कर दिया है.
GT के इस क्रिकेटर को जोड़ना चाहती थी MI
रिपोर्टों के मुताबिक मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 से पहले गुजरात के उपकप्तान और स्टार ऑफ स्पिनर राशिद खान को अपने साथ जोड़ना चाहती थी और इसके लिए उन्हें बड़े ऑफर की पेशकश की थी. ये बात जीटी को पता चल गई और टीम ने बिना अवसर गंवाए राशिद को मुंबई से भी बड़ा ऑफर दिया और अपने पास रोक लिया. अब राशिद अगले सीजन भी गुजरात के साथ ही खेलते हुए नजर आएंगे.
पिछले साल हार्दिक को तोड़ा था
बता दें कि मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या को गुजरात टाइटंस से वापस लाई थी. 2022 और 2023 में जीटी के लिए बतौर कप्तान खेलने वाले हार्दिक को मुंबई 2024 में अपने पास ले आई और रोहित शर्मा को हटाकर उन्हें कप्तान बना दिया. इसका कोई खास फायदा टीम को नहीं हुआ. टीम सबसे नीचे रही थी उसकी आलोचना भी हुई थी. इसके बावजूद मुंबई राशिद को अपने पाले में लेने के लिए तिकड़म कर रही थी.
टी 20 के बड़े खिलाड़ी
राशिद खान टी 20 फॉर्मेट के बड़े खिलाड़ी हैं और दुनियाभर के टी 20 लीग में खेलते हैं. फिलहाल वे दुनिया के सबसे बेहतरीन लेग स्पिनर तो है हीं निचले क्रम के एक बेहद भरोसेमंद और विस्फोटक बल्लेबाज हैं. इसी वजह से हर लीग में उनकी मांग बनी रहती है. राशिद 121 आईपीएल मैचों में 149 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: LSG ने केएल राहुल के साथ कर दिया बड़ा खेल! 18 करोड़ में इस विदेशी खिलाड़ी को रिटेन कर चौंकाया
यह भी पढ़ें: Virat Kohli ने इंस्टाग्राम पर ग्लेन मैक्सवेल को किया था ब्लॉक, इस हरकत से थे नाराज, IPL 2025 के रिटेंशन से पहले हुआ खुलासा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, ऑक्शन में CSK समेत ये 2 टीम बड़ा दांव लगाने को तैयार