Advertisment

IPL 2025: विश्व विजेता कोच की होगी गुजरात टाइटंस में एंट्री ! नेहरा के साथ दूसरी बार जीटी को बनाएगा IPL चैंपियन

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग में 2022 में खेला गया अपना पहला सीजन जीत सभी को हैरान करने वाली गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के पहले एक बार फिर एक बड़ा खेल करने वाली है. टीम अगले सीजन के लिए विश्व विजेता कोच की एंट्री करा सकती है.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
Gujarat Titans

Gujarat Titans (Image- Social Media)

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में गुजरात टाइटंस एक बार फिर से धमाका करने के मूड में है. 2022 में खेले अपने पहले सीजन में ही जीत दर्ज कर फैंस को चौंकाने वाली इस टीम के इरादे अगले सीजन में भी कुछ ऐसा ही करने के है. इसके लिए गुजरात अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट तो तैयार कर ही रही है अपनी कोचिंग टीम को भी मजबूत करने की योजना पर काम कर रही है और इसी प्रकिया में वो एक बड़े कोच को अपने साथ जोड़ सकती है.

इस दिग्गज को जोड़ सकती है जीटी

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2025 के लिए अपनी कोचिंग टीम में दिग्गज कोच गैरी कर्स्टन को शामिल कर सकती है. जीटी कर्स्टन को बैटिंग कोच के रुप में नियुक्त कर सकती है. कर्स्टन 2022 से 2024 तक टीम के साथ बैटिंग कोच के रुप में काम कर चुके हैं. जीटी को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने और 2023 के फाइनल में पहुंचाने में उनकी बड़ी भूमिका रही थी. पिछले सीजन के बाद उन्होंने जीटी का साथ छोड़ दिया था. अगर फिर से जीटी के साथ आते हैं तो नेहरा के साथ मिलकर टीम को दूसरी बार चैंपियन बना सकते हैं.

क्यों छोड़ा था साथ ?

भारतीय टीम को 2011 में बतौर कोच वनडे विश्व कप का खिताब दिलाने वाले कर्स्टन ने आईपीएल 2024 के बाद जीटी का साथ छोड़ दिया था. वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वाइट बॉल हेड कोच बन गए थे. लेकिन अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ मतभेदों की वजह से उन्होंने हेड कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इसके बाद ही उनके फिर से जीटी से जुड़ने की संभावना जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: धोनी से रोहित तक... इन 5 दिग्गजों के रिटेंशन पर बना हुआ है सस्पेंस

कोच के रुप में शानदार रिकॉर्ड

गैरी कर्स्टन भारत और साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं. भारत को 28 साल बाद 2011 में वनडे विश्व कप का खिताब दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी. IPL में भी वे आरसीबी और जीटी के साथ काम कर चुके हैं.      

ये भी पढे़ं-  मोहम्मद रिजवान के कप्तान बनते ही फूटी पाकिस्तान की किस्मत, नाराज होकर इस दिग्गज ने छोड़ा टीम का साथ

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: पंजाब किंग्स ने कर लिया फैसला, इन 3 भारतीय और 3 विदेशी खिलाड़ियों को करेगी रिटेन !

ये भी पढ़ें-  Cricket Record: सबसे खतरनाक 5 विदेशी स्पिनर्स, जिन्होंने भारत में आकर टीम इंडिया का छीना चैन

cricket news in hindi IPL 2025 indian premier league Gujarat Titans gary kirsten
Advertisment
Advertisment