IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट सामने आने के बाद मेगा ऑक्शन की तैयारियां तेज हो गई है. इस बार की नीलमी बेहद ही दिलचस्प होने वाली है, क्योंकि कई स्टार खिलाड़ी इस बार ऑक्शन का हिस्सा होंगे, जिसमें ऋषभ पंत, केएल राहुल, श्रेयर अय्यर, मोहम्मद सिराज और विदेशी खिलाड़ियों में जेस बटलर जैसे नाम शामिल है. इसमें एक नाम ईशान किशन का भी है. मुंबई इंडियंस ने ईशान किशन को रिलीज कर दिया है. MI ने 2022 की नीलामी में उन्हें 15 करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर खरीदा था, लेकिन अब वे आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे और इन्हें खरीदने के लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
RCB, DC और PBKS लगा सकती है बड़ा दांव
ईशान किशन के लिए आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है. आरसीबी (RCB), डीसी और पंजाब किंग्स (PBKS) ईशान पर बड़ा दांव लगा सकती है, क्योंकि इन सभी टीमों के पास अब विकेटकीपर नहीं है.
GT लगा सकती है सबसे बड़ी बोली
वहीं गुजरात टाइटंस भी ईशान किशन को खरीदने के लिए मोटी रकम खर्च कर सकती है. ईशान किशन की गुजरात टायटंस के कप्तान शुभमन गिल के साथ काफी अच्छी दोस्ती है. गुजरात टायटंस के रिटेन प्लेयर में कोई विकेटकीपर नहीं है. इसलिए GT नीलामी में ईशान किशन पर बड़ी बोली लगाकर उन्हें अपने साथ जोड़ सकती है. Ishan Kishan के जुड़ने से टीम को एक अच्छा विकेटकीपर तो मिलेगा ही गिल को अपना सलामी जोड़ीदार भी मिल जाएगा. इसलिए Mumbai Indian से बाहर होने के बाद किशन का अगला ठिकाना गुजरात हो सकता है.
ईशान किशन का आईपीएल करियर
2016 से आईपीएल खेल रहे ईशान किशन मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात लायंस का हिस्सा थे. अबतक 105 मैच में 16 अर्धशतक लगाते हुए वे 2644 रन बना चुके हैं. किशन ओपनिंग के साथ ही किसी भी पोजीशन पर बल्लेबाजी में सक्षम हैं. वे सिर्फ 26 साल के हैं और लंबे समय तक जिस टीम से जुड़ेंगे उसके लिए खेल सकते हैं. ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में कौन से टीम उन्हें अपने साथ जोड़ती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत नहीं ये खूंखार विकेटकीपर बन सकता है CSK और PBKS की पहली पंसद, KKR को बनाया था चैंपियन
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली के बर्थडे पर अनुष्का शर्मा ने शेयर किया बेटे अकाय और वामिका का फोटो, फैंस बोले...