Gujarat Titans Team IPL 2024: आईपीएल 2024 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. वहीं गुजरात टाइट्स की टीम इस सीजन नए कप्तान के साथ उतरेगी. बता दें कि टीम ने आईपीएल 2022 और 2023 का सीजन हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेला था और पहले ही सीजन GT ने खिताब को अपने नाम किया था. इसके बाद पिछले सीजन फाइनल में भी जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन IPL 2024 से पहले ही हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस की टीम में चले गए. हार्दिक के बाद गुजरात टाइटंस की टीम ने स्टार शुभमन गिल को कप्तान बनाया. अब गिल आईपीएल 2024 से पहले ही गुजरात टाइटंस की टीम के साथ जुड़ गए.
गुजरात टाइटंस के साथ जुड़े शुभमन गिल
गुजरात टाइटंस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है. कैप्टन गिल का घर में स्वागत है. हमारा कप्तान आ गया है. बता गें कि गिल पहली बार आईपीएल में कप्तानी करने जा रहे हैं. गिल अंडर-19 वर्ल्ड कप 2018 में टीम इंडिया के उपकप्तान की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.
Welcome home Captain Gill! 🤩
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 18, 2024
Our Skipper has officially landed! 🛬 Watch his grand entry exclusively on the Titans FAM app! ⚡
Update your app 𝙉𝙊𝙒! 🙌#AavaDe | #GTKarshe | #TATAIPL2024 pic.twitter.com/oTOIdeVsZI
पिछले दो सीजन किया दमदार प्रदर्शन
शुभमन गिल ने पिछले 2 आईपीएल सीजन में दमदार प्रदर्शन किया था. पिछले सीजन वह आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे. IPL 2023 में 890 रन बनाए थे. उन्होंने सीजन में कुल तीन शतक और चार अर्धशतक जड़े थे. उनकी बल्लेबाजी के दम पर गुजरात ने फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुई थी, लेकिन फाइनल में गुजरात को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा.
वहीं गुजरात टाइटंस ने IPL 2024 के लिए अपनी नए जर्सी लांच कर दी है. गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जारी किया है. गुजरात टाइटंस ने वीडियो जारी करते हुए लिखा, 'The Wait is Over! 🤩Here’s unveiling our latest gear ahead of TATAIPL2024 season!” ‘इंतजार हुआ खत्म, TATAIPL2024 सीजन के लिए हमारी नई किट…’
𝐓𝐡𝐞 𝐰𝐚𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐨𝐯𝐞𝐫! 🤩
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) March 17, 2024
Here's unveiling our latest gear ahead of TATAIPL2024 season! 🙌🔥
🔗 - https://t.co/GhpUFSdqQJ@fancode | #AavaDe | #GTKarshe pic.twitter.com/dBWyr8nLT8
यह भी पढ़ें: IPL 2024 CSK Playing 11 : पहले मैच में RCB से भिड़ेगी धोनी की CSK, ऐसी हो सकती है प्लेइंग11
24 मार्च को खेलना है पहला मैच
गुजरात टाइटंस से पहले शुभमन गिल कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा थे. गिल ने अब तक 91 आईपीएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2790 रन बनाए हैं. गिल बेहतरीन बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। IPL 2024 में गुजरात टाइटंस अपना पहला मैच 24 मार्च को खेलेगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2024 : दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत पर दी ऐसी जानकारी, सुनते ही झूम उठेंगे फैंस