IPL 2024 : आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) गुजरात टायटंस का साथ छोड़ अपनी पुरानी फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस में वापसी की. ये आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी ट्रेडिंग भी रही. हार्दिक के साथ छोड़ने के बाद गुजरात टायंट्स ने शुभमन गिल को अपनी टीम की कमान सौंप दी है. वहीं, अब आईपीएल 2024 के शुरू होने से कुछ दिन पहले गुजरात के हेड कोच आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने हार्दिक के इस तरह चले जाने पर रिएक्शन दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी भी हार्दिक को रोकने की कोई कोशिश नहीं की.
क्या बोले आशीष नेहरा?
IPL 2022 में शामिल हुई नई फ्रेंचाइजी गुजरात टायंट्स ने हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाया था. हालांकि, उस वक्त टीम के इस फैसले को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. मगर, हार्दिक ने अपनी काबिलियत साबित की और पहले ही सीजन में फ्रेंचाइजी को चैंपियन बनाया. इतना ही नहीं आईपीएल 2023 में भी उनकी टीम फाइनल तक पहुंची, जहां उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार मिली.
Nehra said "I never tried to convince Hardik to stay back, the way this sport is moving, we will see more such transfers like it happens in football".
pic.twitter.com/suBObjFYpd — Johns. (@CricCrazyJohns) March 16, 2024
लेकिन, फिर आईपीएल 2024 से पहले हार्दिक ने अपने रास्ते अलग कर लिए और उनकी घर वापसी देखने को मिली. असल में, ट्रेडिंग के जरिए हार्दिक गुजरात को छोड़ मुंबई में वापस लौट गए. ये GT के लिए एक बड़ा झटका था, क्योंकि इस तरह कप्तान का यूं टीम को छोड़कर जाना किसी भी टीम के लिए हजम करना मुश्किल था. मगर, अब गुजरात टायटंस के हेड कोच आशीष नेहरा ने कहा, "मैंने कभी भी हार्दिक को रुकने के लिए मनाने की कोशिश नहीं की. जिस तरह से यह खेल आगे बढ़ रहा है, हम ऐसे और भी ट्रांसफर देखेंगे, ठीक वैसे ही जैसे फुटबॉल के इंटरनेशनल क्लब बाजार में होता है."
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : 18 मार्च से शुरू होगी आईपीएल टिकटों की बिक्री, जानें कितनी है प्राइज
मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे हार्दिक पांड्या
मुंबई इंडियंस ने ना केवल हार्दिक पांड्या की घर वापसी कराई. बल्कि फ्रेंचाइजी ने रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को टीम की कप्तानी भी सौंप दी. हालांकि, फ्रेंचाइजी के इस फैसले से उनके लाखों फैंस खुश नहीं हैं और कईयों ने तो MI को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करते हुए अपना गुस्सा भी जाहिर किया है. जो भी हो, अ आईपीएल 2024 में रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या की कप्तानी में खेलते नजर आएंगे.
Source : Sports Desk