IPL 2023 : आईपीएल 2023 का 57वां मैच मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस (MI vs GT) के बीच बीती रात वानखेड़े में खेला गया. इस मैच में मुंबई ने 27 रनों से जीत दर्ज की और अंक तालिका में लंबी छलांग लगाई. अब MI तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. कहने को तो अभी तक कोई टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर नहीं हुई है, लेकिन टॉप-4 टीमों की इमेज कुछ साफ होने लगी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कौन सी 4 टीमें पहुंच IPL 2023 में कर सकती हैं क्वालीफाई...
ये 4 टीमें करेंगी क्वालीफाई
गुरुवार को गुजरात टाइटंस को हराकर मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. फ्रेंचाइजी ने अब तक खेले गए 12 मैचों में से 7 जीते हैं और उसे पास 14 अंक हैं. वहीं हारने के बावजूद गुजरात को कुछ खास फर्क नहीं पड़ा, क्योंकि वह अभी भी 16 प्वॉइंट्स के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है. चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर है. चौथे पायदान पर मौजूद राजस्थान रॉयल्स के 12 अंक हैं.
मौजूदा प्वॉइंट्स टेबल को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा की गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंग्स, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स इस सीजन की प्लेऑफ में पहुंचने वाली टीमें हो सकती हैं. हालांकि, इन चारों टीम के 2-2 लीग मैच बचे हैं, जिसके बाद ही फाइनल होगा की कौन सी 4 टीमें आगे बढ़ेंगी.
ये भी पढ़ें : IPL 2023 : Suryakumar Yadav ने 103* रन बनाकर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
आरसीबी और लखनऊ पलट सकती हैं गेम
IPL 2023 बहुत ही रोमांचक अंदाज में आगे बढ़ रहा है. टॉप-4 के बाद 5वें नंबर पर लखनऊ सुपर जाइटंस है, जिन्होंने अब तक खेले गए 11 मैचों में से 5 में जीत दर्ज की है और उनके नाम 11 अंक दर्ज हैं. वहीं 6वें नंबर पर मौजूद RCB के पास 10 प्वॉइंट्स हैं, पंजाब किंग्स के पास भी 10 प्वॉइंट्स हैं. इन टीमों के पास अभी 3-3 मैच हैं और यदि ये अपने इन तीनों मैचों को बड़े अंतर से जीतती हैं, तो टॉप-4 में बैठी टीमों की चिंता बढ़ा सकती हैं.
3 टीमों के लिए असंभव हुआ प्लेऑफ का सफर
कहने को भले ही अभी आधिकारिक तौर पर कोई टीम IPL 2023 की प्लेऑफ की रेस से बाहर ना हुई हो, लेकिन 10वें नंबर पर मौजूद दिल्ली कैपिटल्स, 9वें नंबर वाली सनराइजर्स हैदराबाद और 7वें नंबर वाली कोलकाता नाइट राइडर्स का टॉप-4 में पहुंचना नामुमकिन हो चुका है.
Source : Sports Desk