Advertisment

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में इन 2 भारतीय पेसर्स पर निशाना साधेगी गुजरात टायटंस, बातचीत हो गई शुरू!

IPL 2025: आईपीएल 2025 नीलामी से पहले गुजरात टायटंस ने 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. अब खबर आ रही है कि वह 2 तेज गेंदबाजों को खरीदने की प्लानिंग कर रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
gt ipl 2025 mega auction

gujarat titans plan to buy mohammed shami and umran malik in IPL 2025 mega auction

Advertisment

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की तैयारियों के बीच गुजरात टायटंस से जुड़ी अहम खबर सामने आ रही है. GT ने नीलामी से पहले अपने कप्तान शुभमन गिल और राशिद खान के साथ कुल 5 प्लेयर्स को रिटेन किया है. अब रिपोर्ट्स के हवाले से 2 भारतीय तेज गेंदबाजों के नाम सामने आ रहे हैं, जिन्हें गुजरात खरीदने की तैयारी में है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर वो 2 खिलाड़ी कौन से हैं.

गुजरात के निशाने पर पुराना स्टार

आईपीएल 2022 में गुजरात टायटंस ने मोहम्मद शमी को खरीदा था और 2 सीजन उन्होंने अच्छा प्रदर्शन भी किया. मगर, पिछले सीजन शमी इंजरी के चलते टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं बन पाए. नतीजन, फ्रेंचाइजी ने अपकमिंग मेगा ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया. लेकिन, खबरें आ रही हैं कि फ्रेंचाइजी एक बार फिर अपने इस स्टार पेसर को खरीदने की तैयारी में है. 

शमी के पास भरपूर अनुभव है और वह 3 साल से गुजरात का ही हिस्सा रहे हैं. इसलिए GT स्टार क्रिकेटर को खरीदना चाहेगी. आंकड़ों की बात करें, तो पेसर ने 77 मुकाबलों में 30.41 के औसत से 79 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 8.63 की इकोनॉमी से रन लुटाए.

रफ्तार के सौदागर को चाहती है खरीदना

अपनी रफ्तारभरी गेंदों से विपक्षी टीमों के होश उड़ाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक भी गुजरात टायटंस के निशाने पर हैं. SRH ने मलिक को IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज किया है. इस स्टार क्रिकेटर को गुजरात खरीदकर अपने पेस अटैक को अपकमिंग सीजन में मजबूती दे सकती है. उमरान ने अब तक 26 IPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.62 के औसत से 29 विकेट लिए हैं.

गुजरात टायटंस ने 5 खिलाड़ियो को किया रिटेन

गुजरात टायटंस ने IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले राशिद खान (18 करोड़), शुभमन गिल (16.50 करोड़), साई सुदर्शन (8.50 करोड़), राहुल तेवतिया (करोड़), शाहरुख खान (4 करोड़) के रूप में 5 खिलाड़ियो को रिटेन किया है. अब उनके पर्स में 69 करोड़ रुपये बाकी हैं, जिससे उन्हें बाकी की टीम तैयार करनी है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दीपक चाहर ने CSK से रिलीज होने के बाद दिया पहला रिएक्शन, बताया किस टीम से खेलेंगे अब!

ये भी पढ़ें: IPL 2025: KKR ने छोड़ा साथ, अब उसी खिलाड़ी ने शतक ठोककर रचा इतिहास, बढ़ा दी अपनी वैल्यू

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi indian premier league ipl updates in hindi Indian Premier League 2025 आईपीएल आईपीएल 2025 आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन
Advertisment
Advertisment
Advertisment