GT vs KKR Ahmedabad Pitch Report: आईपीएल 2024 का 63वां मुकाबला गुजरात टायटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा. ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. अंतिम-4 में पहुंचने के लिहाज से गुजरात के लिए ये मैच जीतना बेहद जरूरी है. जबकि कोलकाता की टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है. ऐसे में अब ये कांटे की टक्कर वाले मैच में फैंस को रोमांचक मैच देखने को मिलना तय है. आइए इस हाईवोल्टेज मुकाबले से पहले जान लेते हैं GT vs KKR के मैच के दौरान अहमदाबाद की पिच का मिजाज कैसा रहने वाला है?
कैसी रहेगी अहमदाबाद की पिच?
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रनों की खूब बारिश होती है. यहां बल्लेबाजों को खासा मदद मिल सकती है. हालांकि यहां स्पिनर्स परेशान कर सकते हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजों के लिए भी यहां की पिच मददगार साबित हो सकती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता है, गेंद कुछ रुककर आती है, इससे बल्लेबाजों के लिए शॉट खेलना मुश्किल हो जाता है. इस मैदान पर लाल और काली मिट्टी, दो तरह की पिचें हैं. काली मिट्टी वाली पिछ स्लो है. आंकड़ों के हिसाब से, जो भी कप्तान यहां टॉस जीतेगा वह रन चेज करने का फैसला कर सकता है.
कैसा रहेगा अहमदाबाद के मौसम का हाल?
गुजरात टाइटंस और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच अहम मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाएगा. 13 मई, सोमवार को अहमदाबाद में बारिश की संभावना जताई जा रही है. फॉरकास्ट के अनुसार, 24% बारिश के चांसेस हैं. तापमान 39 से 29 डिग्री तक रह सकता है. हवा 9 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है. जबकि ह्यूमिडिटी 44% से 54% तक रह सकती है.
GT vs KKR Head to Head Record
गुजरात और कोलकाता के बीच अब तक आईपीएल इतिहास में 3 मैच खेले गए हैं. इसमें 2 मैच गुजरात ने जीते हैं, जबकि 1 मैच कोलकाता ने अपने नाम किया है. अब इस मैच में हेड टू हेड के हिसाब से गुजरात का पलड़ा भारी दिख रहा है. यदि शुभमन गिल एंड कंपनी को प्लेऑफ तक पहुंचना है, तो हर हाल में कोलकाता के साथ होने वाले मुकाबले को जीतना होगा.
ये भी पढ़ें : मैदान में घुसने वाले फैंस के साथ बाद में क्या होता है? जान लेंगे तो सपने में भी ऐसा करने की नहीं सोचेंगे
Source : Sports Desk