IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल जैसे कई बड़े भारतीय खिलाड़ियों और जोस बटलर, ट्रेंट बोल्ट, सैम करन, लियाम लिविंग्सटन, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और विल जैक्स जैसे कई विदेशी खिलाडियों को रिलीज कर दिया गया है. ये सभी खिलाड़ी मेगा ऑक्शन में आएंगे और इस वजह से इस बार का ऑक्शन काफी ग्रैंड होने वाला है. लेकिन एक और भी खिलाड़ी है जिसकी नीलामी में धूम रहने वाली है.
इस खिलाड़ी का दिखेगा जलवा
आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में इस बार विकेटकीपर बल्लेबाजों का जलवा दिखेगा. अब आप ये नहीं समझे की ये जलवा ऋषभ पंत या फिर केएल राहुल के लिए ही दिखेगा. बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल में ईशान किशन की धूम भी दिख सकती है. ईशान लंबे समय से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. उन्हें एमआई ने 2022 की नीलामी 15 करोड़ से ज्यादा की कीमत देकर खरीदा था लेकिन अब वे इस टीम का हिस्सा नहीं हैं. एमआई ने उन्हें रिलीज कर दिया है. रिलीज होने के बाद निश्चित रुप से वे नीलामी में आएंगे और उनके लिए कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है.
इस वजह से जीटी लगाएगी बड़ी बोली
ईशान किशन के लिए ऑक्शन में कई टीमों के बीच कड़ी टक्कर भी देखने को मिल सकती है. उनकी पुरानी टीम भी उनके लिए कोशिश करते हुए दिखेगी लेकिन सबसे कड़ी टक्कर आरसीबी, डीसी और गुजरात टाइटंस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. इन तीनो ही टीमों के पास फिलहाल कोई विकेटकीपर बल्लेबाज नहीं है.
ईशान किशन एक बेहतरीन सलामी बल्लेबाज हैं और आईपीएल के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुद को साबित कर चुके हैं. इसलिए उनके लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखेगी. सबसे ज्यादा संभावना उनके जीटी जाने की है. कप्तान गिल के साथ उनकी दोस्ती के चर्चे काफी मशहूर रहे हैं. गिल उन्हें जीटी में ले जाने में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. ईशान 26 साल के हैं अगर वे जीटी में जाते हैं तो गिल के साथ लंबे समय तक टीम के लिए खेल सकते हैं.
करियर पर नजर
ईशान किशन 2016 से आईपीएल खेल रहे हैं. अबतक 105 मैचों में 16 अर्धशतक लगाते हुए 2644 रन बना चुके हैं. उनका टॉप स्कोर 99 रन है.
ये भी पढ़ें- IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में घातक गेंदबाजी करते हुए रवींद्र जडेजा ने रचा इतिहास
ये भी पढ़ें- IPL 2025: विराट कोहली की कप्तानी पर खतरा, RCB मैनेजमेंट के बयान से बढ़ा सस्पेंस