MS Dhoni : आईपीएल 2024 का 53वां मुकाबला पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. इस मैच को चेन्नई ने 28 रनों से जीतकर अपने नाम कर लिया. इस मैच में टॉस हारकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी थी. चेन्नई की पारी में धोनी 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए. उनके इस फैसले ने हर किसी को हैरान कर दिया. अब हरभजन सिंह ने भी धोनी के इस फैसले पर सवाल उठाया है...
धोनी की बैटिंग पोजीशन पर उठे सवाल
एमएस धोनी जब मैदान पर आते हैं, तो फैंस का उत्साह देखने लायक होता है. मगर, रविवार को पंजाब के साथ खेले गए मुकाबले में एमएस धोनी अपने बैटिंग ऑर्डर पर नहीं बल्कि 9वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए. उनके इस फैसले पर काफी सवाल उठ रहे हैं.
हरभजन सिंह ने माही के इस फैसले पर बात करते हुए कहा, "एमएस धोनी अगर नंबर-9 पर बल्लेबाजी करना चाहते हैं, तो उन्हें खेलना ही नहीं चाहिए. इससे बेहतर है कि किसी तेज गेंदबाज को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया जाए. वह फैसला लेने वाले शख्स हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए ना आकर अपनी टीम को निराश किया है. उनसे पहले शार्दुल ठाकुर आए. ठाकुर कभी भी धोनी जैसे शॉट नहीं लगा सकते और मुझे समझ नहीं आता कि धोनी ने ये गलती क्यों की. वह निर्णय लेने वाले व्यक्ति हैं और उन्होंने बल्लेबाजी के लिए नहीं आकर अपनी टीम को नीचा दिखाया है.”
ये भी पढ़ें : Champions Trophy 2025 : चैंपियंस ट्रॉफी खेलने पाकिस्तान जाएगी या नहीं टीम इंडिया? BCCI के इस बयान ने कर दिया साफ
गोल्डन डक पर हुए आउट
एमएस धोनी पंजाब के खिलाफ बल्ले से कुछ कमाल नहीं दिखा सके और बिना खाता खोले गोल्डन डक पर आउट हो गए. हर्षल पटेल ने माही को बोल्ड कर पवेलियन भेजा था. MSD पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में 9वें नंबर पर बैटिंग करने मैदान आए. इस दौरान पर उन्होंने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. ऐसा आईपीएल के इतिहास में पहली बार हुआ, जब माही 8 से भी नीचे बल्लेबाजी के लिए आए. हालांकि, ये नंबर उनके लिए अनलकी रहा.
Source : Sports Desk