Harbhajan Singh : आईपीएल में जब से हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस की कमान संभाली है, तभी से उन्हें काफी ज्यादा ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है. फैंस उन्हें ट्रोल करने का कोई मौका नहीं छोड़ते. इस सीजन मैच के दौरान भी हार्दिक को दर्शकों ने काफी बू किया. मगर, जब आरसीबी के साथ खेले गए मुकाबले में वानखेड़े में मौजूद क्राउड ने हार्दिक को बू किया, तो विराट कोहली उनके सपोर्ट में उतर आए और फैंस को हार्दिक को सपोर्ट करने के लिए कहा. कोहली के इस जेस्चर ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया.
क्या बोले हरभजन सिंह ?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने भी विराट कोहली के जेस्चर की सराहना की है. उनका मानना है कि जिस तरह विराट ने हार्दिक का सपोर्ट किया, वह वाकई काबिल-ए-तारीफ था. भज्जी ने कहा, "जिस तरह से विराट कोहली ने हार्दिक पंड्या का समर्थन किया और भीड़ से कहा कि वे हार्दिक को हूट न करें और उनके लिए चीयर न करें, यह एक महान खिलाड़ी और बहुत अच्छे खिलाड़ी की निशानी है."
विराट कोहली का अंदाज आ रहा पसंद
जहां, एक बार फिर क्राउड ने हार्दिक पांड्या को बू करना शुरू कर दिया. लेकिन, इस बार हार्दिक को विराट कोहली का पूरा साथ मिला. जी हां, विराट ने हार्दिक की हूटिंग कर रहे फैन्स से गुजारिश करते दिखे कि वह उन्हें अपना समर्थन दें क्योंकि वह उनके ही अपने खिलाड़ी हैं. हालांकि, ये विराट ने पहली बार नहीं किया है. इससे पहले वह फैंस द्वारा बू किए जाने पर ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर स्टीव स्मिथ, नवीन उल हक, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर जैसे कई खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतर चुके हैं. उन्होंने पहले भी क्राउड को प्लेयर्स को इस तरह ट्रोल करने से रोका है. मगर, एक बार फिर उनका ये अवतार देखकर हर कोई खुश है. तमाम पूर्व क्रिकेटर्स विराट के इस जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं.
Virat Kohli reminding the crowd that Hardik Pandya is an Indian player. 👌
- Well done, Virat...!!!pic.twitter.com/fntdSMQSfS
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 11, 2024
बताते चलें, जब हार्दिक पांड्या बैटिंग करने आए, तो फैन्स ने उनकी हूटिंग कर दी. तभी कोहली ने पास जाकर क्राउड को इशारों में सब समझा दिया. अच्छी बात ये रही इसके बाद हार्दिक की ट्रोलिंग बंद हो गई.
Source : Sports Desk