Advertisment

IPL 2022 : अब हार्दिक पांड्या क्या करेंगे! गुजरात टाइटंस की जीत का है सवाल

Hardik Pandaya in IPL 2022 : यकीन मानिए हार्दिक पांड्या के कंधों पर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
hardik pandaya have big news before ipl 2022 gujraat team ms dhoni

hardik pandaya have big news before ipl 2022 gujraat team ms dhoni( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Hardik Pandaya in IPL 2022 : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई (BCCI) ने आईपीएल 2022 शुरू होने से पहले सभी प्रमुख खिलाड़ियों को फिटनेस टेस्ट पास करने का आदेश दिया और यह कदम ठीक भी है क्योंकि पिछले साल हुए आईपीएल के बाद T20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने प्रमुख खिलाड़ियों को आईपीएल में हुए चोटिल के दौरान काफी मिस किया. ऐसे में बोर्ड अब बिल्कुल नहीं चाहता कि यह गलती दोबारा दोहराई जाए. इसलिए बोर्ड ने यह फैसला सुनाया हार्दिक पांड्या (Hardik Pandaya) ने यो यो टेस्ट पास कर लिया है. गुजरात टाइटंस ने राहत की सांस ली क्योंकि हार्दिक पांड्या गुजरात की तरफ से इस बार आप को कप्तानी करते हुए नजर आने वाले हैं हालांकि अभी पांड्या की मुश्किलें कम नहीं हुई हैं.

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandaya) के सामने सबसे बड़ी चुनौती है टीम को एक बनाए रखने की साथ ही राशिद खान ( Rashid Khan) का इस्तेमाल कैसे करना है. यह सबसे जरूरी बात है क्योंकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राशिद खान का इस्तेमाल काफी अच्छे से किया था. जब केन विलियमसन फसते थे किसी मैच में तो राशिद खान पर हमेशा भरोसा किया जाता अब हार्दिक पांडे को यह फैसला लेना है कि राशिद खान का यूज किस तरह करना है. क्या उन्हें मिडिल ओवर्स में लाना है या फिर जिस तरह से सनराइजर्स हैदराबाद में शुरुआत के 10 ओवर में स्पेल कराया और उसके बाद स्लॉग ओवर्स में स्पेल कराया उसी रणनीति पर आगे बढ़ना है.

इसके अलावा हार्दिक पांड्या को अपनी फिटनेस भी बनाए रखनी है क्योंकि बीसीसीआई ने बोल रखा है कि आईपीएल के बीच में भी फिटनेस टेस्ट कराया जा सकता है. जिसमें अगर खिलाड़ी पास नहीं कर पाए तो उनको आईपीएल में ही रुकना पड़ेगा यकीन मानिए हार्दिक पांड्या के कंधों पर इस समय बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं.

MS Dhoni ipl-2022 csk Hardik Pandya finisher
Advertisment
Advertisment