Hardik Pandya Batting records for Gujarat Titans : हार्दिक पांड्या आईपीएल 2023 ( IPL 2023 ) में भी कमाल कर रहे हैं. गेंदबाजी में वो विकेट निकाल रहे हैं, तो महत्वपूर्ण मौकों पर रन भी बना रहे हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में 66 रनों की धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 2 चौके लगाए तो छक्कों के मामले में टीम की तरफ से अकेले 4 छक्के लगाए. उनकी पारी की बदौलत गुजरात ने 135 रन बनाए और लखनऊ को 7 रनों से हरा दिया. इस मैच के दौरान हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के आंकड़ों पर नजर पड़ी, तो वो चौंकाने वाले निकले. हार्दिक पांड्या को कूल कप्तानी के मामले में धोनी की तरह माना जाता है, लेकिन बैटिंग में उनके आंकड़े कुछ और ही कहानी बयां करते हैं. गुजरात को आईपीएल की ट्रॉफी दिलाने वाले हार्दिक पांड्या की टीम के लिए पहली पारी और दूसरी पारी की बल्लेबाजी में जमीन आसमान का अंतर है.
पहली पारी में बैटिंग के समय हार्दिक के जबरदस्त आंकड़े
जी हां, हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अबतक 20 मैचों में बल्लेबाजी की है. इसमें से उन्होंने 9 बार पहली पारी में बल्लेबाजी की है, तो 11 बार दूसरी पारी में. लेकिन हार्दिक पांड्या के आंकड़ों में जबरदस्त अंतर है. हार्दिक पहले बल्लेबाजी करते हुए बेहद सहजता से रन बटोरते हैं, तो दूसरी पारी में उनके पैर ठिठक जाते हैं. आंकड़ों के मुताबिक, हार्दिक पांड्या ने जिन 9 पारियों में गुजरात टाइटंस के लिए पहली पारी में बल्लेबाजी की है, उन 9 पारियों में उन्होंने 67.16 की बेहतरीन औसत से 403 रन बन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 फिफ्टी भी ठोंके हैं. लेकिन दूसरी पारी में मानों वो भारी दबाव में आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें : IPL Stats : LSGVsGT मैच में बॉलर्स का कमाल, बनाया ये अनोखा रिकॉर्ड
दूसरी पारी में पांड्या के ठिठक जाते हैं पैर
हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के आंकड़े दूसरी पारी में साधारण से भी साधारण हैं. हार्दिक पांड्या ने गुजरात टाइटंस के लिए अब तक 11 मैचों में दूसरी पारी में बल्लेबाजी की है. इन 11 मैचों में महज 19.9 की औसत से सिर्फ 199 रन ही बना पाए हैं. खास बात ये है कि हार्दिक पांड्या अभी तक दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं. उनके ये आंकड़े इस बात की गवाही देते हैं कि वो दूसरी पारी की बल्लेबाजी में वो रंग नहीं जमा पाते, जो फिनिशर के रोल के लिए सबसे जरूरी होता है.
HIGHLIGHTS
- हार्दिक पांड्या कर रहे हैं गजब की बल्लेबाजी
- पहली पारी में हार्दिक के आंकड़े सब पर भारी
- दूसरी पारी में ठिठक जाते हैं पांड्या के पैर