Advertisment

पहली सैलरी से अब 150 गुना अधिक कमा रहे हैं हार्दिक, जानें पहले IPL सीजन में कितनी थी ऑलराउंडर की सैलरी

Hardik Pandya First IPL Salary : आईपीएल में करोड़ों कमा रहे हार्दिक पांड्या की पहली आईपीएल सैलरी जानते हैं? तो आइए आज इस आर्टिकल में आपको उनके फर्स्ट ऑक्शन और सैलरी के बारे में बताते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
Hardik Pandya First IPL Salary

Hardik Pandya First IPL Salary( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hardik Pandya First IPL Salary : हार्दिक पांड्या का नाम इन दिनों काफी चर्चा में है. इसकी वजह उनका गेम नहीं बल्कि आईपीएल में हुई ट्रेडिंग और कैप्टेंसी है. असल में, हार्दिक गुजरात टाइटंस के कप्तान थे, मगर IPL 2024 के ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक को ट्रेड कर अपने साथ वापस जोड़कर टीम की कमान सौंप दी. हार्दिक पांड्या की मौजूदा आईपीएल सैलरी 15 करोड़ है, जो उनकी पहली सैलरी से 150 गुना है. तो आइए आज आपको हार्दिक की पहली सैलरी के बारे में बताते हैं...

हार्दिक की पहली सैलरी कितनी थी?

हार्दिक पांड्या आज भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में शुमार हैं और आईपीएल में उन्हें करोड़ों की सैलरी मिल रही है. मगर, एक वो वक्त भी था, जब हार्दिक को ऑक्शन में खरीददार भी नहीं मिला था. जी हां, इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने IPL 2014 में पहली बार ऑक्शन में अपना नाम ड्राफ्ट किया था. मगर, तब किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई. मगर, अपने घरेलू प्रदर्शन से वह मुंबई इंडियंस का ध्यान खींचने में सफल हुए. तभी, 2015 के लिए हुए ऑक्शन में हार्दिक पांड्या की किस्मत खुली और मुंबई इंडियंस ने उन्हें 10 लाख की बेस प्राइस में खरीदकर अपने साथ जोड़ा.

मुंबई इंडियंस ने बदली हार्दिक की जिंदगी

घरेलू क्रिकेट से हार्दिक ने आईपीएल में एंट्री की. IPL 2015 में इस खिलाड़ी को 9 मैचों में खेलने का मौका मिला था, जिसमें उन्होंने 180.64 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए थे और 1 विकेट भी लिया था. इसके बाद ही उन्हें साल 2016 में उन्हें ऑस्ट्रेलिया में डेब्यू करने का मौका मिला. फिर, तो हार्दिक ने कभी पीछे मुड़कर ही नहीं देखा और एक के बाद एक सफलता की सीढ़ि चढ़ते गए. नतीजा ये है कि आज वह टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में शुमार हैं. 

ये भी पढ़ें : किस क्लास तक पढ़ें हैं MI के नए कप्तान हार्दिक पांड्या? सच जानकर चौक जाएंगे आप

15 करोड़ IPL से मिलती है सैलरी

हार्दिक पांड्या ने वक्त के साथ अपने खेल में सुधार किया, नतीजा उनकी सैलरी पर भी दिखता है. कहां, एक वक्त था जब आईपीएल 2014 के ऑक्शन में उन्हें खरीददार भी नहीं मिला था और आज IPL में उन्हें 15 करोड़ रुपये सालाना सैलरी के रूप में मिलते हैं. दरअसल, IPL 2022 में गुजरात टाइटंस ने 15 करोड़ की बड़ी रकम में हार्दिक को अपने साथ जोड़ा था और टीम की कमान सौंपी थी. मगर, आईपीएल 2024 में हार्दिक गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आने वाले हैं. MI ने हार्दिक को कैश डील में वापस अपने साथ जोड़ लिया है और टीम की कप्तानी भी उन्हें सौंप दी है. ऐसे में हार्दिक IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं.

Source : Sports Desk

ipl-news mumbai-indians ipl-news-in-hindi IPL 2024 indian premier league इंडियन प्रीमियर लीग Hardik Pandya First IPL Salary hardik pandya ipl salary
Advertisment
Advertisment
Advertisment