Advertisment

Hardik Pandya : धोनी, कोहली के बाद आ रहा है हार्दिक का समय, हो जाएं तैयार

Hardik Pandya T20 : कहते हैं बच्चे के पैर पालने में दिख जाते हैं. पता चल जाता है कि वो बड़ा होने पर क्या काम कर सकता है.

author-image
Shubham Upadhyay
एडिट
New Update
hardik pandya is going to break all record ms dhoni virat kohli

hardik pandya is going to break all record ms dhoni virat kohli( Photo Credit : Twitter)

Advertisment

Hardik Pandya T20 : कहते हैं बच्चे के पैर पालने में दिख जाते हैं. पता चल जाता है कि वो बड़ा होने पर क्या काम कर सकता है. ऐसा ही कुछ हार्दिक पांड्या के साथ है. जब से हार्दिक को कप्तानी का मौका मिला है, तभी से वो धूम मचाते हुए नजर आ रहे हैं. आईपीएल 2022 से पहले हार्दिक र्सिफ एक खिलाड़ी के तौर पर जाने जाते थे. लेकिन आईपीएल 2022 के बाद से उनके लिए सब कुछ बदल गया है. हार्दिक के आईपीएल के खेल को देखकर कहा जै सकता है कि ये खिलाड़ी महान कप्तान बनने के रास्ते पर है. हार्दिक धोनी और कोहली के जैसे शानदार कप्तानी करते हुए नजर आ रहे हैं. रिस्क लेने की फितरत उनमें नजर आ रही है. 

यह भी पढ़ें: Rishabh Pant Accident: पंत की एक्सीडेंट पर Sourav Ganguly ने तोड़ी चुप्पी, दिया खास संदेश

बहुत ही कम समय में हार्दिक ने वो करके दिखा दिया है, जिसे कई प्लेयर्स के लिए सालों लग जाते हैं. हार्दिक को अब टी20 में भारत का भावी कप्तान देखा जा रहा है. कल के ही मैच की बात करें तो  श्रीलंका के खिलाफ वानखेड़े में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. भारत ने पहले टी20 मुकाबले में श्रीलंका को 2 रन से हराया. आखिरी ओवर में टीम ने 13 रन बचाए. ये सभी हुआ हार्दिक की शानदार कप्तानी की बदौलत. हार्दिक ने सभी को चौकाते हुए आखिरी ओवर एक स्पिनर को दिया.

यह भी पढ़ें: Hockey World Cup 2023: 13 जनवरी से वर्ल्ड कप का आगाज, जानें भारत ने कब जीता था Gold Medal

हार्दिक को बस अपनी फिटनेस पर काम करना होगा. क्योंकि हार्दिक को देखा गया है कि चोटिल बहुत होते हैं. ऐसे में कप्तानी का करियर शुरू होने से पहले ही खत्म हो जाएगा. चोट से बचने के लिए हार्दिक धोनी का फॉर्मूला अपना सकते हैं. धोनी लॉन्ग फॉर्मेट से बच कर लंबे समय के लिए खेल पाए थे.

मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका को जीत के लिए 163 का टारगेट दिया था, लेकिन श्रीलंका की टीम लक्ष्य साबित करने में नाकाम रही. अपना डेब्यू कर रहे शिवम मावी (Shivam Mavi) ने घातक गेंदबाजी की और 4 विकेट चटकाए. वहीं उमरान मलिक (Umran Malik) ने दो विकेट झटके. तीन मैचों की टी20 सीरीज में टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

Team India Virat Kohli MS Dhoni ipl-2023 Hardik Pandya Injury Hardik Pandya finisher hardik pandya t20i captain
Advertisment
Advertisment