Hardik Pandya Net Worth : अरबों के मालिक हैं हार्दिक, करोड़ों की घड़ियों - कारों का है कलेक्शन

Hardik Pandya Net Worth : आइए आज जानते हैं कि स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की कुल नेट वर्थ कितनी है? कहां-कहां से वो कमाई करते हैं...

author-image
Sonam Gupta
एडिट
New Update
Hardik Pandya Net Worth

Hardik Pandya Net Worth( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

Hardik Pandya Net Worth : टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या IPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते नजर आएंगे. IPL 2022 में हार्दिक ने बेहतरीन कप्तानी का परिचय देते हुए GT को पहले ही सीजन में ट्रॉफी जिताई थी.अगले सीजन GT को उपविजेता बनाया. मगर, आज हम यहां हार्दिक के क्रिकेटिंग करियर पर नहीं बल्कि उनकी नेट वर्थ के बारे में बात करने वाले हैं की वो कितना और कहां-कहां से कमाते हैं, तो आइए जानते हैं कितनी है Hardik Pandya Net Worth...

15 करोड़ देता है GT

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने हार्दिक पांड्या को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था. GT की ओर से हार्दिक को सालाना 15 करोड़ रुपये सैलरी मिलती थी. मगर, अब आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रेडिंग के जरिए अपने साथ जोड़ा है. ऐसे में हार्दिक को कम से कम 15 करोड़ रुपये सैलरी के तौर पर मिल रहे होंगे.  

BCCI देता है 5 करोड़

हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया का फ्यूचर कैप्टन माना जा रहा है. हाल फिलहाल में रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पांड्या ने लिमिटेड ओवर की कप्तानी की थी, जहां उन्होंने भारत को जीत भी दिलाई. इस सालाना कॉन्ट्रैक्ट में BCCI ने हार्दिक को ग्रेड-C से ग्रेड-B में प्रमोट किया. ऐसे में अब उन्हें बीसीसीआई की ओर से सालाना 5 करोड़ रुपये की सैलरी मिलेगी. 

एंडॉर्समेंट से होती है मोटी कमाई

हार्दिक पांड्या मौजूदा समय में भारत के बड़े खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. ऐसे में उनके पास बड़े-बड़े ब्रांड्स की एंडॉर्समेंट हैं. Oppo, BoAt, PUBG, Monster, D:Fy, Hala Play, Gulf Oil, Sin Denim, Eume, Zaggle, Gillette, Dream11 जैसी बड़ी ब्रांड्स को एंडॉर्स करते हैं. खबरों की मानें, तो हार्दिक पांड्या इंस्टाग्राम पर एक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए 66 लाख रुपये चार्ज करते हैं. 

Hardik Pandya के पास है लग्जरी कारों का कलेक्शनpublive-image

ये बात किसी से छिपी नहीं है की Hardik Pandya लग्जरी लाइफ जीना पसंद करते हैं. ऐसे में उनके पास महंगी-महंगी कारों का होना बड़ी बात नहीं है. तो आइए आपको बताते हैं हार्दिक के पास कौन-कौन सी लग्जरी कारें हैं:-

Rolls Royce इसकी कीमत करीब 6.22 करोड़ रुपये है.

Range Rover Vogue जिसकी कीमत करीब 2.11 करोड़ रुपये है.

Mercedes G-wagon जिसकी कीमत 1.62 से 2.42 करोड़ है.

Audi A6 की कीमत 55.96 से लेकर 60.59 लाख रुपये है.

Jeep Compass की कीमत 17-18 लाख के करीब है.

घड़ियों की कीमत

 
 
 
 
 
View this post on Instagram
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Hardik Himanshu Pandya (@hardikpandya93)

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हार्दिक के पास जो सबसे महंगी घड़ी है, उसकी कीमत कारों से भी अधिक है. जी हां, उनकी सबसे महंगी घड़ी 10.8 करोड़ रुपये की है. Patek Philippe Nautilus Platinum 5711 है, जो लगभग 5 करोड़ रुपये है. इनके अलावा भी हार्दिक के पास घड़ियां हैं, जिनकी कीमत लाखों में हैं. बता दें, हार्दिक का घर वडोदरा के पॉश इलाके में है, जिसकी कीमत 3.6 करोड़ रुपये है. 

कुल कमाई कितनी है?

Hardik Pandya Net Worth 

हार्दिक पांड्या हर महीने 1.2 करोड़ रुपये कमाते हैं. वहीं उनकी कुल नेट वर्थ लगभग 11 मिलियन डॉलर है, जिसे भारतीय रुपयों में देखे तो ₹909,947,940.00 होते हैं.

Source : Sports Desk

hardik pandya ipl-2023 ipl-news ipl updates in hindi Latest IPL Updates hardik pandya ipl salary hardik pandya car collection hardik pandya watch collection Hardik Pandya net worth Hardik Pandya bcci salary
Advertisment
Advertisment
Advertisment