IPL 2023 GT Hardik Pandya : गुजरात टाइटंस वह नाम है जिसने आईपीएल 2022 के सीजन में सभी को चौंका दिया था. टीम नई थी, कप्तान नया था. लेकिन उसके बावजूद रिजल्ट पुराना रहा. टीम ने जिस तरीके से शुरुआत अपने नाम किया है उसको देखकर अब यही लग रहा है कि चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की बादशाहत को यह टीम खत्म कर देगी. हालांकि ऐसा नहीं है कि अगर एक बार आप आईपीएल जीत गए तो लगातार जीतते ही जाएंगे. क्योंकि इस बार आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आएगा तो ऐसे में हार्दिक पांड्या की टीम के लिए नई चुनौतियां सामने आ सकती हैं. आज हम आपको उन दो खिलाड़ी के बारे बताते हैं जो हार्दिक पांड्या के लिए बल्लेबाजी और गेंदबाजी में काम करके दिखाएंगे.
राहुल तेवतिया
राहुल तेवतिया ज्यादा बढ़ा नाम नहीं है. लेकिन पिछले सीजन जिस तरीके से इस खिलाड़ी ने दिखाया है उसको देखकर लगता है कि यह सीजन राहुल तेवतिया अपने नाम करने में सफल रहेंगे. हालांकि टीम के पास बड़े बल्लेबाजों की एक लंबी सूची है. लेकिन तेवतिया की धमाकेदार पारियों से इनका नाम ऊपर लगता है. पिछले सीजन में तेवतिया ने कई मौको पर टीम को जीत दिलाई थी. उनका अवतार गुजरात टाइटंस के लिए शुभ है. उम्मीद करते हैं तेवतिया पिछले सीजन के जैसे ही इस बार भी अपने बल्ले से रन बनाने के मामले में आगे रहेंगे.
राशिद खान
जब बात गेंदबाजी की हो तो इसमें कोई शक नहीं कि उसमें राशिद खान का नाम ना हो. राशिद खान एक ऐसे एक कलामाई स्पिनर है जो अपनी गेंदबाजी से विपक्षी टीम को अकेले दम पर चित कर सकते हैं. यह राशिद खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई सीजन किया है. पिछले सीजन की बात करें तो आईपीएल सिर्फ दो या तीन मैदानों पर हो रहा था. तो कहीं ना कहीं राशिद खान को उसका नुकसान झेलना पड़ा. लेकिन अब जब आईपीएल अपने पुराने रंग में नजर आएगा तो राशिद को अलग-अलग पिच मिलेंगी. ऐसे में फिर से यह जादूगर अपना जादू बिखेर सकता है. गुजरात टाइटंस के लिए गेंदबाजी में राशिद खान इस साल 1 नए अवतार में नजर आएंगे और सबसे ज्यादा विकेट लेते हुए दिखाई देंगे.
Source : Sports Desk