Advertisment

IPL 2025: पैट कमिंस के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH, इसपर पर करेगी RTM इस्तेमाल

SRH Retained Players List IPL 2025: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किए जाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार करने में जुटी है. SRH अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
SRH IPL 2025

पैट कमिंस के अलावा इन 4 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है SRH (Social Media)

Advertisment

SRH Retained Players List IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए सभी टीमों को 31 अक्टूबर तक अपने रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसी बीच सनराइजर्स हैदराबाद पर भी सबकी नजरें टिकी हुई हैं. ऐसा कयास लगाए जा रहे हैं कि SRH आईपीएल 2025 के लिए सबसे ज्यादा खिलाड़ी रिटेन कर सकती है, क्योंकि टीम में पैट कमिंस और हेनरिक क्लासेन जैसे स्टार खिलाड़ी शामिल हैं

SRH इन खिलाड़ियों को कर सकती है रिटेन

आईपीएल 2025 (IPL 2025) के लिए टीमों को 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति मिली है, जिसके लिए उन्हें 120 करोड़ में से 79 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे जो वाकई में एक बड़ी रकम है. सनराइजर्स हैदराबाद अपने 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती. SRH अभिषेक शर्मा, हेनरिक क्लासेन, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस और भुवनेश्वर कुमार रिटेन कर सकती है. ये सभी मैच वीनिंग खिलाड़ी हैं.

पैट कमिंस (Pat Cummins)

पैट कमिंस को सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में 20.50 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था. कमिंस की कप्तानी में SRH ने फाइनल तक का सफर तय किया था. पिछले सीजन के 16 मैचों में उन्होंने 18 विकेट भी हासिल किए थे. ऐसे में कमिंस का रिटेन किया जाना तय माना जा रहा है. कमिंस एक शानदार गेंदबाज के साथ-साथ अच्छे कप्तान भी हैं. ऐसे में SRH उन्हें फिर से रिटेन कर सकती है.

हेनरिक क्लासेन (Heinrich Klaasen) 

हेनरिक क्लासेन ने आईपीएल 2024 में अपने दमदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए क्लासेन ने पिछले सीजन 171.08 की स्ट्राइक रेट और 39.92 के औसत से 479 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले. इसके अलावा वो विकेटकीपर्स की भी भूमिका में नजर आए थे. ऐसे में SRH द्वारा उन्हें रिटेन किए जाना तय माना जा रहा है.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma)

अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीता था. उन्होंने कई विस्फोटक पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. अभिषेक शर्मा ने पिछले सीजन के 16 मैचों में 484 रन बनाए थे. इस दौरान नाबाद 75 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा था. ऐसे में इस युवा खिलाड़ी पर SRH एक बार फिर भरोसा जता सकती है.

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar)

भुवनेश्वर कुमार लंबे समय से सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. उन्हें अपने दम पर कई बार टीम को जीत दिलाई. उनके पास स्विंग का अच्छा अनुभव है. ऐसे में SRH अपने अनुभवी तेज गेंदबाज को एक बार फिर उन्हें मौका दे सकती है.

ट्रेविस हेड (Travis Head)

ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कई विस्फोटक पारी खेली थी. ट्रेविस हेड ने आईपीएल 2024 के 15 मैचों में 567 रन बनाए थे. इस दौरान एक शतक और चार अर्धशतक लगाए थे. ऐसे में SRH अपने स्टार खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है. इसके अलावा आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में हैदराबाद नीतीश रेड्डी पर RTM का इस्तेमाल कर सकती है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: बुमराह के अलावा इन 3 खिलाड़ियों को रिटेन करने जा रही है Mumbai Indians, हो गया तय!

यह भी पढ़ें:  Mohammad Rizwan: क्या मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान क्रिकेट को आगे ले जा पाएंगे? बेहद निराशाजनक हैं कप्तानी के आंकड़े

IPL 2025 ipl-news-in-hindi sunrisers-hyderabad Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment