RCB PLAYOFFS FINAL RECORDS ( Photo Credit : Social Media)
RCB PLAYOFFS FINAL RECORDS : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने भले ही अब तक एक भी आईपीएल ट्रॉफी ना जीती हो, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग काफी अधिक है. IPL 2023 में भी टीम ने लीग मैचों में शुरुआत तो अच्छी की, मगर वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी और 6वें नंबर पर रहते हुए टूर्नामेंट से विदाई ली. RCB फैंस का दिल टूटा और ट्रॉफी जीतने का इंतजार और लंबा हो गया. तो आइए इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं की RCB ने आज तक कितनी बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया है और कितनी बार फाइनल खेला है.
RCB ने 8 बार किया क्वालीफाई
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम में हर सीजन बड़े-बड़े खिलाड़ी नजर आते हैं, मगर जब खिताबी जीत की बात आती है, तो हर बार टीम अपनी किसी ना किसी कारण के चलते बिना ट्रॉफी जीते टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है. RCB ने अब तक खेले गए सभी 16 सीजनों में हिस्सा लिया है, मगर वो एक भी बार खिताबी जीत नहीं दर्ज कर सकी. RCB ने अब तक 8 सीजनों में प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है. जी हां, ये टीम 2009, 2010, 2011, 2015, 2016, 2020, 2021, 2022 में अंतिम चार में जगह बनाई.
3 बार RCB ने खेला है फाइनल
RCB को अक्सर बड़े मैचों में फ्लॉप होते देखा है, इसलिए उन्हें IPL की चोकर टीमों में गिना जाता है. फ्रेंचाइजी ने अब तक 8 बार प्लेऑफ में क्वालीफाई किया और 3 बार फाइनल खेला है. RCB साल 2009 में पहली बार फाइनल में पहुंची थी. 2011 में टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची, लेकिन CSK के हाथों हारकर ट्रॉफी जीतने से चूक गई. 5 साल बाद 2016 में भी RCB ने फाइनल का टिकट कटाया था, जहां डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने एक बार फिर RCB का ट्रॉफी जीतने का सपना चूर कर दिया था.
विराट कोहली को 2013 में बनाया था कैप्टन
विराट कोहली RCB की आन-बान और शान हैं. वह साल 2008 से ही बोल्ड आर्मी का हिस्सा हैं. मगर IPL 2013 में विराट कोहली को टीम की कमान सौंपी गई थी. उन्होंने आगे बढ़कर टीम का नेतृत्व किया और 9 सालों तक टीम की कमान संभाली. मगर पिछले 2 सीजनों से विराट RCB में बतौर खिलाड़ी खेल रहे हैं, क्योंकि उन्होंने वर्कलोड के चलते कैप्टेंसी छोड़ दी थी.
Source : Sports Desk