IPL 2008 Virat Kohli Salary: विराट कोहली... पिछले एक दशक से भी अधिक वक्त से विश्व क्रिकेट पर राज कर रहे विराट कोहली सबसे खतरनाक क्रिकेटर्स में से एक हैं. विराट आईपीएल में भी 2008 से एक्टिव हैं और वह एक ही टीम से सबसे लंबे वक्त तक खेलने वाले क्रिकेटर हैं. आज RCB से करोड़ों की सैलरी ले रहे विराट कोहली को 2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने कितने पैसे में खरीदा था? आइए जानते हैं उनकी पहली आईपीएल सैलरी के बारे में...
IPL 2008 में कितनी थी विराट की सैलरी?
2008 में जब IPL की शुरुआत हुई थी, तब विराट कोहली का कद ये नहीं था, जो आज है, बल्कि ये कहना भी गलत नहीं होगा कि तब वह अपने करियर के शुरुआती फेज में थे. लेकिन फिर भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने उन्हें खरीदकर अपने साथ जोड़ा था. तब IPL 2008 के लिए हुए ऑक्शन में विराट पर 12 लाख मिली थी.
विराट की सैलरी बढ़ती गई
IPL 2008 में अंडर-19 प्लेयर्स के ड्राफ्ट से विराट कोहली को 12 लाख रुपये में साइन किया. 3 सीजन तक इसी सैलरी पर खेलने के बाद उनकी सैलरी में धमाकेदार बढ़ोत्तरी हुई और वह करोड़ों में बिके. आईपीएल 2011 में उनकी सैलरी 8 करोड़ 28 लाख रुपये सालाना सैलरी मिलने लगी.
इसके बाद आईपीएल 2014 से 2017 तक विराट कोहली को 12 करोड़ 25 लाख रुपये सैलरी मिली, 2018 और 2021 तक 17 करोड़ मिले और आईपीएल 2022 से विराट को सालाना सैलरी के रूप में 15 करोड़ सालाना मिले. इस तरह आज तक पिछले 16 सीजन और IPL 2024 मिलाकर RCB ने विराट कोहली को एक अरब 88 करोड़ और 20 लाख रुपये सैलरी दे चुकी है.
एक ही टीम से खेल रहे हैं विराट
2008 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु ने विराट कोहली को अपने साथ जोड़ा और तब से वह इसी टीम के साथ हैं. 2013 से 2021 तक उन्होंने टीम की कप्तानी भी की. हालांकि, विराट आरसीबी को ट्रॉफी जिताने में नाकाम रहे, लेकिन उन्होंने बल्ले से लगातार टीम के लिए रन बनाए हैं और फैंस को खूब मनोरंजित किया है.
ये भी पढ़ें: IPL Interesting Facts: सचिन से गांगुली तक... पहले आईपीएल सीजन में कौन था किस टीम का कप्तान, यहां जानें सबके नाम
ये भी पढ़ें: IPL Interesting Facts: सचिन से गांगुली तक... पहले आईपीएल सीजन में कौन था किस टीम का कप्तान, यहां जानें सबके नाम