Advertisment

IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को खरीदने के लिए RTM का इस्तेमाल किया, लेकिन वह लखनऊ के खेमे में चले गए. आइए बताते हैं ऐसा कैसे हुआ...

author-image
Sonam Gupta
New Update
ऋषभ पंत आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन rtm

How Rishabh Pant reach LSG even after Delhi capitals used RTM in ipl 2025 mega auction rule

Advertisment

IPL 2025 Rishabh Pant: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में सभी को उम्मीद थी कि स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पर सबसे बड़ी बोली लगेगी और हुआ भी ऐसा ही. उन्हें 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदकर अपने साथ जोड़ा. लेकिन, इस बीच दिल्ली कैपिटल्स पंत को खरीदने की पूरी कोशिश करती दिखी. उसने तो पंत के लिए RTM का इस्तेमाल भी कर लिया था. मगर, एक नियम है, जिसकी मदद से LSG ने पंत को अपने खेमे में शामिल कर लिया.

RTM नहीं आया दिल्ली कैपिटल्स के काम

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत का नाम आते ही कई टीमें बिडिंग में शामिल हो गईं. लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच भिड़ंत हुई, जिसे LSG ने जीता और उन्हें अपने साथ जोड़ लिया है. यानी अब आईपीएल 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ की कप्तानी करते नजर आ सकते हैं. ये कहना बिलकुल गलत नहीं होगा कि LSG ने केएल राहुल को रिप्लेस करते हुए ऋषभ पंत को अपने साथ जोड़ा है.

RTM क्यों नहीं आया दिल्ली के काम

जैसा की हर किसी को पता है आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में RTM की वापसी हुई है. यानी कोई टीम अपने द्वारा रिलीज किए गए खिलाड़ी के लिए राइट टू कार्ड का यूज कर अपने साथ जोड़ सकती है. 

लेकिन मेगा ऑक्शन के दौरान देखा गया कि दिल्ली कैपिटल्स ने पहले तो ऋषभ पंत के लिए खूब बोली लगाई और फिर आखिर में 20.75 करोड़ रुपये पर RTM का इस्तेमाल किया. लेकिन, फिर भी पंत उनके हाथ नहीं आए और लखनऊ में चले गए. ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल आ रहा है कि RTM के इस्तेमाल के बाद भला ऐसा कैसे हो गया. 

दरअसल, आईपीएल ऑक्शन का नियम है कि यदि कोई टीम RTM यूज होने वाले प्लेयर को खरीदना चाहती है, तो सीधे 7 करोड़ रुपये अधिक बोली लगाकर उसे खरीद सकती है. पंत के मामले में भी ऐसा ही हुआ. जहां, दिल्ली ने 20.75 करोड़ रुपये पर RTM का इस्तेमाल किया था, वैसे ही LSG ने 7 करोड़ बढ़ाकर यानी 27 करोड़ रुपये में खरीद लिया. 

ऋषभ पंत के आईपीएल आंकड़े

ऋषभ पंत आईपीएल के सबसे तूफानी विकेटकीपर-बल्लेबाज हैं. उनके रिकॉर्ड्स की बात करें, तो 111 मैचों में पंत ने 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं. पंत आईपीएल में 75 कैच और 23 स्टंपिंग कर चुके हैं. 

ऋषभ पंत ने आईपीएल के 43 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 23 मैचों में जीत दिलाई है, जबकि 19 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. पंत का विनिंग प्रतिशत 54.65 है.

ये भी पढें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल

 

sports news in hindi cricket news in hindi IPL 2025 ipl indian premier league Indian Premier League 2025
Advertisment
Advertisment
Advertisment