IPL 2024 Tickets Booking Update : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का बिगुल बजने वाला है. पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच चेपाक स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट है. यदि आप CSK vs RCB ओपनिंग मैच की टिकट खरीदना चाहते हैं, तो आइए हम आपको इसके बारे में बताते हैं कि आखिर आप इस मैच की टिकट कहां से बुक कर सकते हैं?
इस ऐप से कर सकते हैं ओपनिंग मैच की टिकट बुक
क्रिकेट फैंस आईपीएल की टिकटों के लिए हमेशा दीवाने रहते हैं. जी हां, कई बार तो वह ज्यादा पैसे देकर भी टिकट खरीदने से नहीं चूकते. हम आपको बताते हैं कि आप कहां-कहां से अपने लिए टिकट बुक कर सकते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, गुजरात टाइटंस, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमें अपने घरेलू मैचों के लिए अपने टिकट पेटीएम इनसाइडर के जरिए ऑनलाइन बेचेंगी. मतलब, यदि आपको इन टीमों की टिकट खरीदनी हैं, तो पेटीएम इनसाइडर साइट पर टिकट मिलेंगी. इसके अलावा, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाइंट्स और राजस्थान रॉयल्स के घरेलू मैचों के टिकट BookMyShow पर उपलब्ध होंगी. जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के होम मैचों के टिकट TicketGenie पर ऑनलाइन बुक कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें : IPL 2024 : क्या हुआ जब मुंबई के कैंप में आमने-सामने आए रोहित और हार्दिक? खुद MI ने शेयर किया वीडियो
22 मार्च को CSK vs RCB के बीच होगी कांटे की टक्कर
आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला काफी हाईवोल्टेज होगा, क्योंकि एक तरफ होगी एमएस धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स, तो दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर. दोनों ही टीमों में विस्फोटक खिलाड़ियों की भरमार है. टूर्नामेंट का ये पहला मैच है और ये शाम 8 बजे से शुरू होगा, क्योंकि इससे पहले 6.30 बजे से ओपनिंग सेरेमनी आयोजित होगी, जिसमें बड़े-बड़े सितारे परफॉर्म करते नजर आएंगे. बता दें, CSK vs RCB मैच में कहीं ना कहीं चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी होगा, क्योंकि ये उनका होम ग्राउंड है. इसके अलावा दोनों टीमों के हेड टू हेड पर गौर करें, तो 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 10 मैच आरसीबी ने जीते हैं, तो 20 मैचों में चेन्नई ने जीत दर्ज की है. 1 मैच बिना रिजल्ट रहा है.
ये भी पढ़ें : IPL 2024: इस बार आईपीएल को और रोमांचक बनाएंगे ये नए नियम, फैंस का मजा होगा दोगुना
Source : Sports Desk