Advertisment

IPL के खराब प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ गए हैं डेविड मिलर, कहा- World Cup पर पूरा ध्यान

29 वर्षीय डेविड मिलर (David Miller) ने आईपीएल (IPL) के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 10 मैचों में 231 रन बनाए थे. इसके बाद अंतिम कुछ मैचों से उन्हें बाहर कर दिया गया था.

author-image
vineet kumar1
एडिट
New Update
IPL के खराब प्रदर्शन को भुलाकर आगे बढ़ गए हैं डेविड मिलर, कहा- World Cup पर पूरा ध्यान

खराब प्रदर्शन को भुला World Cup पर पूरा ध्यान लगा रहे हैं डेविड मिलर

Advertisment

दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के मध्यक्रम बल्लेबाज डेविड मिलर (David Miller) को उम्मीद है कि आईपीएल (IPL) के खराब प्रदर्शन को भुलाकर वह इंग्लैंड में होने वाले आगामी विश्व कप (World Cup) में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. 29 वर्षीय डेविड मिलर (David Miller) ने आईपीएल (IPL) के 12वें सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 10 मैचों में 231 रन बनाए थे. इसके बाद अंतिम कुछ मैचों से उन्हें बाहर कर दिया गया था. 

डेविड मिलर (David Miller) ने आईएएनएस से कहा, 'कई सारे ऐसे मैच रहे, जिसमें मैंने अच्छा नहीं किया. उसके बाद से अब मैं कड़ी मेहनत कर रहा हूं और चीजें सही दिशा में हो रही है.' 

उन्होंने कहा, 'हां, आईपीएल (IPL) में अच्छा करने का फायदा मिलेगा, लेकिन आपको यह भी पता होना चाहिए कि ये दोनों अलग-अलग टूर्नामेंट है और भारत तथा इंग्लैंड की परिस्थितियां पूरी तरह से अलग है.' 

डेविड मिलर (David Miller) का विश्व कप (World Cup) में लगभग 64 का औसत रहा है और इंग्लैंड (England) में वनडे में उन्होंने 48 के औसत से बल्लेबाजी की है. डेविड मिलर (David Miller) अपने इस प्रदर्शन से काफी उत्साहित है.

और पढ़ें: World Cup के लिए तैयार कोहली की 'विराट' सेना, बुधवार को होगी लंदन रवाना

दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज ने कहा, ' यह जरूरी है कि आप रोजाना की चीजों को फॉलो करें और विश्वास बनाएं, जो कि मैच दर मैच आती है.' 

विश्व कप (World Cup) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को अपना पहला मैच मेजबान इंग्लैंड से और फिर पांच जून को भारत के साथ खेलना है. दक्षिण अफ्रीकी टीम आठवीं बार विश्व कप (World Cup) खेल रही है लेकिन अब तक उसका खिताब तक पहुंचने का सपना पूरा नहीं हो सका है.

डेविड मिलर (David Miller) ने आईपीएल (IPL) में विराट कोहली (Virat Kohli) के प्रदर्शन को लेकर कहा कि इससे उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा और वह विश्व कप (World Cup) जैसे अहम आयोजन में अपनी टीम के लिए ढेरों रन बनाएंगे.

उन्होंने कहा, 'वह (कोहली) अपने प्रदर्शन में बहुत निरंतरता रखते हैं. वह दुनिया को सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक हैं.'

और पढ़ें: World Cup में लेग स्पिनर्स मचाएंगे धमाल, कुलदीप,चहल,ताहिर समेत इन पर नजर, देखें आंकड़े

आईपीएल (IPL) में रविचंद्रन अश्चिन की कप्तानी में खेलने वाले डेविड मिलर (David Miller) ने अश्विन की भी तारीफ करते हुए कहा, 'उन्हें खेल के बारे में अच्छी समझ है. वह टीम को प्रेरित भी करते हैं. मुझे लगता है कि उन्होंने अच्छा किया है.'

Source : IANS

Virat Kohli David Miller world cup World cup 2019 ICC Cricket World Cup 2019 Icc World Cup 2019 ICC Cricket World Cup Points cricket world cup 2019 teams ICC Cricket World Cup schedule Cricket world cup schedule 2019 world cup 2019 indian squad
Advertisment
Advertisment