IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए केकेआर ने अपनी रिटेंशन लिस्ट में केकेआर ने 6 खिलाड़ियों को रिटेन किया था. इसमें एक खिलाड़ी ऐसा है जिसे केकेआर ने 12 करोड़ में रिटेन किया था लेकिन अगर ये खिलाड़ी रिटेन नहीं हुआ होता तो केकेआर को इसी खिलाड़ी के लिए 20 करोड़ भी खर्च करने पड़ते.
इस खिलाड़ी के लिए चुकानी पड़ती रिकॉर्ड कीमत
केकेआर ने रिंकू सिंह को 13 करोड़, वरुण चक्रवर्ती को 12, सुनील नरेन को 12, आंद्रे रसेल को 12, हर्षित राणा को 4 और रमनदीप सिंह को 4 करोड़ में रिटेन किया है. जिस तरह का प्रदर्शन वरुण चक्रवर्ती कर रहे है अगर ने ऑक्शन में जाते तो केकेआर को उनके लिए 20 करोड़ भी खर्च करने पड़ सकते थे.
दूसरे टी 20 में 5 विकेट
साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी 20 में भारत ने महज 124 रन बनाए थे लेकिन वरुण चक्रवर्ती ने घातक गेंदबाजी से टीम इंडिया की मैच में वापसी करा दी थी. वरुण ने 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट लिए. हालांकि उनका यह प्रयास अंत में भारत की जीत के काम नहीं आया. भारत को 3 विकेट से हार का सामना करना पड़ा.
केकेआर के लिए शानदार प्रदर्शन
वरुण चक्रवर्ती केकेआर के साथ लंबे समय से जुड़े हुए हैं. करिश्माई स्पिनर का टैग उन्हें इसी टीम के लिए खेलते हुए मिला था. इस टीम के लिए उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और पिछले सीजन में टीम को चैंपियन बनाने में भी उनका अहम रोल रहा था. पिछले सीजन वरुण ने 15 मैच में 21 विकेट लिए थे और दूसरे सफल बॉलर रहे थे. वरुण 2020 से केकेआर से जुड़े हैं. 6 सीजन में वे इस टीम के लिए 69 मैचों में 82 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें- SA vs IND: वरुण चक्रवर्ती का 'पंच' हुआ बेकार, दूसरे टी 20 में साउथ अफ्रीका से भारत को मिली हार
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया पर बोझ बना ये खिलाड़ी, 7 मैचों में बनाए सिर्फ 70 रन, बाहर करने की उठी मांग
ये भी पढ़ें- IPL 2025: रोहित शर्मा के साथ कौन करेगा ओपनिंग ? MI इन 3 धाकड़ विदेशी बल्लेबाजों पर लगा सकती है बड़ा दाव
ये भी पढ़ें- भारतीय खिलाड़ी ने मचाया तहलका, ठोक दिए रिकॉर्ड 428 रन, लगाए 46 चौके और 12 छक्के