IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन खत्म होते ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का कप्तान कौन होगा इसकी चर्चाएं शुरु हो गई. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली अगले सीजन आरसीबी की कप्तानी कर सकते हैं, लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर इस रेस में 2 और भारतीय खिलाड़ी भी शामिल है.
कोहली फिर बनेंगे आरसीबी के कप्तान?
विराट कोहली इस वक्त आरसीबी कप्तानी की सबसे बड़े दावेदार हैं. कोहली ने खुद ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कप्तानी छोड़ी थी. अब अगर फिर से वे कप्तान बनना चाहते हैं तो शायद ही RCB मना करे, लेकिन अगर कोहली टीम की कमान संभालने से मना कर देते हैं तो फिर 3 खिलाड़ियों को ये जिम्मेदारी मिल सकती है.
भुवी संभाल सकते हैं RCB का कमान
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने भुवनेश्वर कुमार को 10.75 करोड़ में खरीदा है. भुवी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर चुके है. उन्होंने 8 मुकाबलों कें SRH की कप्तानी की है. हालांकि उनकी कप्तानी में SRH को 8 में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत मिली है, लेकिन आरसीबी फिर भी उनपर भरोसा जता सकती है. वो शांत स्वभाव के चलते दबाव की स्थिति में भी सब्र के साथ फैसले ले सकते हैं. ये बातें उन्हें RCB की कप्तानी का बड़ा उम्मीदवार साबित करती हैं.
क्रुणाल पांड्या भी बन सकते हैं कप्तान
क्रुणाल पांड्या भी अब आरसीबी का हिस्सा हैं. आईपीएल 2023 में पांड्या ने लखनऊ सुपर जाइंट्स की कप्तानी की थी और खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 6 मैचों में LSG की कप्तानी करते हुए टीम को तीन जीत दिलाई थीं. IPL 2025 मेगा ऑक्शन में RCB ने उन्हें 5.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. क्रुणाल पांड्या ने अबतक 127 आईपीएल मैचों में 1647 रन बना चुके हैं और 76 विकेट हासिल किए हैं.
फिल साल्ट भी रेस में शामिल
आईपीएल 2025 की नीलामी में RCB ने इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज फिल साल्ट को 11 करोड़ से भी ज्यादा की रकम में खरीदा है. साल्ट ने आरसीबी पिछले सीजन केकेआर को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी. Phil Salt अब तक 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों में कप्तानी कर चुके हैं और दोनों मैच टीम जीतने में कामयाब रही है. ऐसे में कप्तानी के दावेदार हैं.
IPL 2025 के लिए RCB का स्क्वाड: विराट कोहली, रजत पाटीदार, यश दयाल, जोश हेजलवुड, फिल साल्ट, जितेश शर्मा, लियाम लिविंगस्टोन, रसिख डार सलाम, सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, नुवान तुषारा, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: इन 3 भारतीय खिलाड़ियों का आईपीएल करियर खत्म, इनका अनसोल्ड होना सभी को चौंकाया
यह भी पढ़ें: IPL 2025: RCB ने 21 साल के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी पर सही लगाया दांव, डेब्यू टेस्ट में ही जड़ दिया शानदार फिफ्टी