IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से शुरू होगा. ये मैच पर्थ में खेला जाने वाला है. क्रिकेट फैंस इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. आइए आपको पर्थ टेस्ट मैच के टाइम, डेट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी डीटेल्स के बारे में बताते हैं, ताकि आप आराम से इस मैच का मजा ले सकें.
कितने बजे शुरू होगा पर्थ टेस्ट?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाला पहला टेस्ट मैच पर्थ में खेला जाएगा. ये मैच भारतीय समयानुसार, सुबह 7:50 बजे शुरू होगा. इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 7 बजकर 20 मिनट पर होगा. सेशंस की बात करें, तो पहला सेशन सुबह 7:50 बजे से सुबह 9:50 मिनट तक चलेगा.
फिर लंच ब्रेक होगा और दूसरा सेशन 10:30 बजे से दोपहर 12 बजकर 30 मिनट तक होगा. फिर टी ब्रेक होगा और आखिरी सेशन का खेल दोपहर 12 बजकर 50 मिनट से 2 बजकर 50 मिनट तक चलेगा और फिर स्टंप्स हो जाएगा.
कहां देख सकते हैं LIVE?
भारतीय फैंस को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज देखने के लिए अपनी नींद को टाटा-बाय-बाय कहना पड़ेगा. इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी-हॉटस्टार ऐप पर देखी जा सकती है. तो आप भी कल यानी 22 नवंबर से शुरू होने वाले मैच के लिए तैयार हो जाइए.
ऐसी हैं दोनों टीमों के स्क्वाड
भारतीय स्क्वॉड: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, हर्षित राणा, नीतीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर.
ऑस्ट्रेलिया का स्क्वॉड: पैट कमिंस (कप्तान), स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, मिचेल मार्श, नाथन मैकस्वीनी, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क.
भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया दौरा (नवंबर 2024 - जनवरी 2025)
22-26 नवंबर: पहला टेस्ट, पर्थ
6-10 दिसंबर: दूसरा टेस्ट, एडिलेड
14-18 दिसंबर: तीसरा टेस्ट, ब्रिस्बेन
26-30 दिसंबर: चौथा टेस्ट, मेलबर्न
3-07 जनवरी: पांचवा टेस्ट, सिडनी
ये भी पढ़ें: IND vs AUS: भारत-ऑस्ट्रेलिया के पहले टेस्ट में कैसा रहेगा पर्थ का मौसम? यहां देखें पूरे 5 दिनों का वेदर फॉरकास्ट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में आए हैं ये 5 ऐसे भारतीय गेंदबाज, जो आईपीएल में जीत चुके हैं पर्पल कैप