IND vs BAN Live Streaming : आईपीएल के खत्म होने के बाद से ही सभी क्रिकेट फैंस टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं. भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलेगी. लेकिन, इससे पहले भारत और बांग्लादेश के बीच 1 जून को वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा. तो आइए आपको बताते हैं कि ये वॉर्म अप मैच कितने बजे से शुरू होगा और आप इसकी लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां देख सकते हैं...
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. यदि आप इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो तैयार रहिएगा. चूंकि, इस मैच के जरिए भारतीय टीम अपनी तैयारियों का जायजा लेना चाहेगी.
कहां देख सकते हैं भारत बनाम बांग्लादेश वॉर्म अप मैच?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. ऐसे में 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.
आपको बता दें, भारत बनाम बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले इस प्रैक्टिस मैच में विराट कोहली का खेलना मुश्किल दिख रहा है. चूंकि वह अब तक अमेरिका नहीं पहुंचे हैं. हालांकि, रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विराट 5 जून को आयरलैंड के साथ होने वाले मैच के साथ ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब-अल-हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद
ये भी पढ़ें : Virat Kohli : टी-20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के नाम है वो रिकॉर्ड, जिसे कभी नहीं तोड़ पाएगा कोई खिलाड़ी!
Source : Sports Desk