IND vs BAN Live Streaming : टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का बिगुल बजने को है. 2 जून से टूर्नामेंट की शुरुआत हो जाएगी. इससे पहले टीम इंडिया 1 जून को बांग्लादेश के साथ वॉर्म अप मैच खेलेगी. इस मैच रिजल्ट तो मायने नहीं रखता, लेकिन तैयारियों के लिहाज से मुकाबला काफी अहम होगा. आईपीएल खत्म होने के बाद सभी खिलाड़ी न्यूयॉर्क के मैदान पर अपने फॉर्म को हासिल कर बेस्ट प्रदर्शन करना चाहेंगे. ऐसे में आपको एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत बनाम बांग्लादेश प्रैक्टिस मैच को कब, कहां और कितने बजे से देख सकेंगे...
कितने बजे शुरू होगा मैच?
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेला जाने वाला वॉर्म अप मैच रात 8 बजे से शुरू होगा. यदि आप इस मैच का लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो तैयार रहिएगा. टॉस के लिए दोनों कप्तान 7.30 बजे मैदान पर उतरेंगे और फिर मुकाबला 8 बजे से शुरू होगा.
कहां देख सकते हैं भारत बनाम बांग्लादेश वॉर्म अप मैच?
टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सभी मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देखने को मिलेंगे. ऐसे में 1 जून को भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला मैच भी आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी, जहां आप बिलकुल फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकेंगे.
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय स्क्वॉड : रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
रिजर्व: शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद और अवेश खान
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए बांग्लादेश का स्क्वॉड : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब-अल-हसन, तौहीद हृदोय, महमूद उल्लाह रियाद, जेकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब
रिजर्व: अफीफ हुसैन, हसन महमूद
ये भी पढ़ें : T20 World Cup 2024 : न्यूयॉर्क का मौसम बिगाड़ेगा भारत-बांग्लादेश मैच का मजा? यहां देखें लेटेस्ट वेदर अपडेट
ये भी पढ़ें : IND vs BAN Pitch Report : बल्लेबाज या गेंदबाज, जानें कैसा रहेगा न्यूयॉर्क की पिच का मिजाज? यहां मिलेगी डीटेल्स...
Source : Sports Desk