IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दाह शहर में आयोजित किया जाएगा. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं, क्योंकि इस मेगा ऑक्शन में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ी हिस्सा लेने वाले हैं. वहीं भारत और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के पास मेगा ऑक्शन की तैयारियों के लिए सिर्फ 4 मैचों की टी20 सीरीज है. IND vs SA टी20 सीरीज का आज से आगाज हो रहा है.
IPL 2025 के लिए एडेन मार्कराम ने क्या कहा?
वहीं साउथ अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम ने कहा है कि भारत के खिलाफ चार मैचों की टी-20 सीरीज प्रोटियाज को इस महीने के अंत में होने IPL 2025 के मेगा नीलामी के लिए अपना स्किल को उजागर करने का शानदार अवसर देगी.
आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए कुल 1,576 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है, जिसमें 16 देशों के कुल 409 विदेशी प्लेयर्स शामिल हैं. इसमें से 6 एसोसिएट देश के खिलाड़ी भी हैं. IPL 2025 मेगा ऑक्शन के लिए सबसे ज्यादा विदेशी खिलाड़ी में साउथ अफ्रीका के 91 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
इन खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिन खिलाड़ियों को स्क्वाड में शामिल किया है, उसमें से सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और यश दयाल को रिटेन किया गया है.
साउथ अफ्रीका के सिर्फ 2 खिलाड़ी हुए रिटेन
वहीं भारत के खिलाफ 4 मैचों की टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका ने अपने स्क्वाड में जिन खिलाड़ियों को शामिल किया है, उनमें से सिर्फ हेनरिक क्लासेन और ट्रिस्टन स्टब्स को रिटेन किया गया है. बाकी के खिलाड़ी IPL 2025 के मेगा ऑक्शन का हिस्सा बनेंगे.
दोनों टीम इस प्रकार हैं
भारतीय टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजयकुमार विशक, आवेश खान, यश दयाल.
साउथ अफ्रीका की टीम: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरेरा, रीजा हेंड्रिक्स, मार्को जानसन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रुगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिहलाली मपोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडिले सिमलेन, लूथो सिपम (तीसरा और चौथा मैच), ट्रिस्टन स्टब्स.
सभी टीमों को मिलाकर कुल 204 स्लॉट ही खाली
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन की तारीखों के ऐलान से पहले 31 अक्टूबर को सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया था. सभी टीमों ने कुल 46 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. जिसके बाद कुल 204 स्लॉट ही खाली हैं, जिसमें एक टीम अधिकतम 25 प्लेयर्स को अपनी टीम का हिस्सा बना सकती है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत, अय्यर और केएल राहुल नहीं, मेगा ऑक्शन से पहले इस भारतीय खिलाड़ी की है सबसे ज्यादा चर्चा
यह भी पढ़ें: IPL 2025: धोनी, रोहित और कोहली नहीं...,आईपीएल 2025 में इन उम्रदाज खिलाड़ियों की होगी सबसे ज्यादा चर्चा
यह भी पढ़ें: 'देश पहले फ्रेंचाइजी बाद में....,' IPL 2025 से पहले CSK पर बुरी तरह भड़के रॉबिन उथप्पा, रचिन रवींद्र हैं वजह